The Lallantop

चीटर बॉयफ्रेंड से लड़की का 'टैक्स रिवेंज', उसी पैसे से सरकार से मिला 83 लाख का इनाम

महिला एक OnlyFans मॉडल है. एक्स बॉयफ्रेंड की जानकारी IRS से साझा करनरे के बाद उसे कई डेटिंग एप से हटा दिया गया है.

post-main-image
सूचना देने पर IRS ने महिला को 83,00,000 लाख़ का ईनाम दिया. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

एक महिला ने अपने 'धोखेबाज़' बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए साज़िश रची. उसने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया भी है. महिला ने दावा किया कि ब्रेकअप होने के बाद उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की शिकायत आंतरिक राजस्व सेवा (IRS) में कर दी. उसका आरोप था कि उसका एक्स बॉयफ्रेंड कई टैक्सों का भुगतान नहीं करता था. सूचना देने पर IRS ने महिला को 83 लाख का इनाम दिया.

अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट distractify.com की रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला का नाम एवा लुईस है. वो एक OnlyFans मॉडल हैं. एवा ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,

“जब मेरा एक्स मेरे साथ था तब उसने मुझे बताया कि उसने कभी टैक्स नहीं भरा है. फिर मेरे साथ धोखा किया. कुछ महीनों बाद मैंने इस बात की जानकारी IRS में दी. मुझे इनाम में $100,000 (यानी 83 लाख रुपये) मिले. जब वह सालों तक जेल में रहा, तो मैं रोज़ाना उसका पैसा खर्च कर रही थी.”

 सूचना देने पर IRS ने महिला को 83,00,000 लाख का ईनाम दिया. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
करोड़ों का टैक्स बकाया था

टिकटॉक पर एवा के वीडियो को 30 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. IRS की वेबसाइट के मुताबिक़ उसका एक Whistleblower प्रोग्राम है. इसमें लोगों से टैक्स लिया जाता है और टैक्स कानूनों को लागू किया जाता है. वेबसाइट पर लिखा हुआ है कि अगर किसी की दी हुई जानकारी से टैक्स लेने में एजेंसी को फ़ायदा होता है, तो उसे इस प्रोग्राम के ज़रिए वसूली गई रकम का 15-30 फीसदी हिस्सा दिया जाता है.

इसका मतलब है, एवा के बॉयफ्रेंड से IRS ने लगभग 3.33 लाख डॉलर से 6.66 लाख डॉलर (2.78 करोड़ से 5.55 करोड़ रुपये) के बीच का टैक्स जब्त किया है. इस जब्त राशि को एवा को 83 लाख रुपये का इनाम मिला है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एवा ने एक और वीडियो शेयर किया और उसमें बताया कि उन्हें कई डेटिंग ऐप से बैन कर दिया गया है. क्योंकि उन्होंने अपने एक्स के टैक्स ना भरने की जानकारी IRS को दी.

ये भी पढ़ें: कसीनो कंपनी Delta Corp के शेयर भरभरा कर गिरे, इनकम टैक्स के एक नोटिस से अरबों का नुकसान

वीडियो: आपका इनकम टैक्स रिफंड अब तक नहीं आया, वजह ये है