The Lallantop

बाइबिल पर पेशाब और टॉयलेट टैंक में मल! ओनलीफैन्स मॉडल की हरकतों से अमेरिका में हड़कंप

OnlyFans Model Arrested: पुलिस ने जब गहराई से जांच की, तो उन्हें पता चला कि यह टेडफोर्ड की पहली बार की शर्मनाक हरकत नहीं थी. इंटरनेट पर 2021 से ही उसके ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वो अलग-अलग जगहों पर 'पेशाब प्रदर्शन' करती दिखाई देती है.

post-main-image
टेडफोर्ड की पहली बार की शर्मनाक हरकत नहीं थी

सोचिए, एक महिला जो ऑनलाइन "कंटेंट क्रिएटर" है, अचानक पुलिस के रडार पर आ जाती है—वो भी इसलिए क्योंकि वो जगह-जगह पेशाब करती घूम रही है! जी हां, 24 साल की केली टेडफोर्ड उर्फ़ "Kinki Kelli", ओनलीफैन्स पर अपनी हरकतों से पहले ही सुर्खियों में थीं, लेकिन इस बार जो किया, उसने पुलिस तक को चौंका दिया.

पहली वारदात: NYPost की ख़बर के मुताबिक, कीन शहर के मैरियट होटल में टेडफोर्ड ने जनवरी में तबाही मचा दी. कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक, उसने होटल के कमरे में एयर कंडीशनर, कंबल, परदे और यहां तक कि कमरे में रखी बाइबिल पर पेशाब कर दिया! बात यहीं खत्म नहीं हुई—उसने फर्श पर मलत्याग किया और उसे टॉयलेट की टंकी में छुपा दिया.

इस शर्मनाक हरकत के लिए उसके खिलाफ 5 आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ है.

लेकिन कहानी में ट्विस्ट यहीं नहीं है...

कुछ हफ्ते बाद ही, टेडफोर्ड को Monadnock Food Co-op नाम के ग्रॉसरी स्टोर में खाद्य उत्पादों पर पेशाब करने के आरोप में फिर से गिरफ्तार किया गया. उसके निशाने पर थे—ऑर्गेनिक क्विनोआ, पोलेंटा, नारियल की कतरनें और कच्चे अखरोट. स्टोर को करीब $1,500 (₹1.25 लाख) का नुकसान हुआ और कई उत्पादों का रीकॉल करना पड़ा.

पुलिस ने जब गहराई से जांच की, तो उन्हें पता चला कि यह टेडफोर्ड की पहली बार की शर्मनाक हरकत नहीं थी. इंटरनेट पर 2021 से ही उसके ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वो अलग-अलग जगहों पर 'पेशाब प्रदर्शन' करती दिखाई देती है.

ये भी पढ़ें- स्पर्म की ऐसी रेस होगी, सारी दुनिया लाइव देखेगी, मामला मर्दों से जुड़ा है

अब पुलिस को शक है कि कीन और आसपास के इलाकों में इससे मिलती-जुलती कई 'ऐतिहासिक घटनाएं' हो चुकी हैं, जिनका कनेक्शन टेडफोर्ड से हो सकता है.

8 मई को केली टेडफोर्ड को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसके खिलाफ तमाम मामलों की सुनवाई होगी.

तो सवाल ये उठता है

ये सिर्फ एक वायरल वीडियो के लिए किया गया सनक भरा स्टंट था, या कुछ और? सोशल मीडिया पर इसे लेकर तमाम बातें हो रही हैं. मगर इस मुद्दे पर आप क्या सोचते हैं? कमेंट में बताइए!

वीडियो: OnlyFans मॉडल बोनी ब्लू का इंटरव्यू, 12 घंटे में हजार पुरुषों से सेक्स का दावा किया था