The Lallantop
Logo

केदारनाथ धाम से 228 Kg सोना गायब होने का गंभीर आरोप शंकराचार्य ने किसपर लगाया?

जो केदारनाथ अपने इतिहास, पौराणिक कथाओं, ऊंचे पर्वतों से गूंजती मंदिर की घंटियों की धुन के लिए जाना जाता था आज वहीं से विरोध प्रदर्शन की आवज़ आ रही है.

जो केदारनाथ अपने इतिहास, पौराणिक कथाओं, ऊंचे पर्वतों से गूंजती मंदिर की घंटियों की धुन के लिए जाना जाता था आज वहीं से विरोध प्रदर्शन की आवज़ आ रही है. इस विरोध में आम लोग ही नहीं बल्कि मंदिर के पुजारी और पुरोहित भी शामिल हैं. दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने और हिमालय की गोद में बसे केदारनाथ में सोना घोटाले का विवाद क्या है और इस सब पर सरकार का क्या कहना है, आइए एक-एक कर हर चीज़ विस्तार से समझते हैं.