The Lallantop
Logo

बहराइच में देर रात बुजुर्ग महिला पर भेड़िये का हमला

17 जुलाई से अबतक भेड़ियों के अटैक से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बहराइच में 6 भेड़ियों के होने का दावा किया जा रहा है. जिनमें से पांच को महीनों की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है. अब बस एक भेड़िया बचा था. वो है लंगड़ा सरदार भेड़िया.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है. 11-12 सितंबर की दरमियानी रात भी भेड़िये ने एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया. घटना खैरीघाट खाना के अंतर्गत आने वाले रायपुर कोरियन टेपरा गांव की है. आजतक से जुड़े राम बरन सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक यहां की रहने वाली पचास साल की पुष्पा देवी अपने घर के आंगन में सो रही थीं. तभी अचानक एक भेड़िए ने कथित तौर पर उनपर हमला कर दिया. हमला होते ही पुष्पा देवी चीखनें लगीं. उनकी चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले तुरंत बरामदे में पहुंचे. जिसके बाद उन्हें बचाया जा सका. इस  हमले में पुष्पा देवी बुरी तरह घायल हो गई.