पंप अटेंडेंड: कितने का डालूं?
मुंबईकर: दो-चार रुपए का ऊपर स्प्रे कर दे भाई. जलाना है.
रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा
गाड़ी खरीदोगे कैश से और पेट्रोल लोन से आएगा.
अमिताभ बच्चन के ऊपर वाले ट्वीट साल 2012 के हैं. तब केंद्र में मोदी नहीं थे. अब हैं.
यूपीए सरकार के दौर में तेल के दाम बढ़ने पर व्यंग्य करते कुछ ट्वीट अब वायरल हो रहे हैं. इनमें अमिताभ के अलावा अक्षय कुमार, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट शामिल हैं. अब लोग इन पुराने ट्वीट्स को खोद-खोदकर निकाल रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों पर उनका 'ताज़ा रुझान' जानना चाह रहे हैं. वैसे, मोदी सरकार के दौरान पहले भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर इनके ट्वीट खोदे जा चुके हैं.
जैसे, इस यूज़र ने अमिताभ के पुराने जोक को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मस्त जोक था सर. वंस मोर प्लीज...'
जब मैंने 62 रुपए ट्रेंड होते हुए देखा, तो मुझे लगा कि ये ज़रूर घटे हुए पेट्रोल के दाम होंगे या कोई 62 करोड़ का घोटाला, लेकिन...
दोस्तों, मैं सोच रहा हूं कि अब आप अपनी साइकिल साफ कर लें और सड़कों पर निकलें. सूत्रों के हिसाब से एक बार फिर पेट्रोल के दाम बढ़ने वाले हैं.ये ट्वीट उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था. इस पर काफी विवाद हुआ था. लेकिन स्क्रीनशॉट नाम की भी कोई चीज होती है, जो जनता लिए बैठी रहती है.

अक्षय कुमार का डिलीटेड ट्वीट.
16 मई, 2011 के एक ट्वीट में उन्होंने कहा था,
मैं रात को अपने घर नहीं जा पाया, क्योंकि पूरी मुंबई पेट्रोल के लिए लाइन में लगी थी, इससे पहले कि दाम फिर बढ़ जाएं.
अनुपम खेर 14 अक्टूबर, 2012 के एक ट्वीट में कहते हैं,
मैंने अपने ड्राइवर से पूछा, तुम लेट क्यों हो? उसने कहा, सर, साइकिल से आया. तुम्हारी मोटरसाइकिल को क्या हुआ? सर, वो घर में शोपीस की तरह रखी हुई है.
आपकी खुशियां पेट्रोल के दामों की तरह बढ़ें. आपके दु:ख भारतीय रुपयों की तरह गिरें और आपका हृदय भारत के भ्रष्टाचार की तरह आनंद से भरा हो.
ये सब सोशल मीडिया पर चल रहा है. उधर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाईयों से 29 जून को देशभर में धरना देने को कहा है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए स्वास्थ्य को लेकर गाइडलाइंस का पालन करते हुए आंदोलन किया जाएगा. 25 जून को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं. वामपंथी दलों ने भी तेल के दामों पर सरकार की आलोचना की है.
रेणुका शहाणे ने अपनी दोस्त के लिए लिए पोस्ट लिखा तो अक्षय कुमार ने कहा- काम हो जाएगा!