The Lallantop

OLA FOODS से मंगाया खाना डिलीवरी बॉय चट कर गया, कस्टमर ने पकड़ा तो पता है क्या बोला?

घटना का वीडियो वायरल है. इस पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. किसी ने कस्टमर को ही ज्ञान दिया कि वो कैश ऑन डिलीवरी किया करे. तो कोई बोला कि जाने दो, क्या डिलीवरी बॉय से लड़ना.

post-main-image
फूड डिलीवरी बॉय अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर ऑर्डर खाता हुआ दिख गया. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

ऑनलाइन डिलीवरी का धंधा दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. कस्टमर भी खुश, घर बैठे-बैठे सामान गोद में आ जाता है. लेकिन कई बार कस्टमर्स के साथ टप्पेबाजी भी होती है. फोन के पैकेज में पत्थर निकल आता है. या चिकन बिरयानी की जगह सोया चाप पहुंचती है. ऐसा भी होता कि आपका ऑर्डर आपको ना मिले और सामान डिलीवर्ड दिखाए. ऑनलाइन डिलीवरी में फ्रॉड का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक शख्स ने ऑनलाइन खाने का सामान OLA फूड से ऑर्डर किया, लेकिन वो उसके पास नहीं पहुंचा. क्योंकि खाना डिलीवरी बॉय चाट गया. कस्टमर ने डिलीवरी बॉय को उसका ऑर्डर खाते हुए पकड़ लिया. (Ola Delivery Agent Eating Customer Food). इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

नोएडा के रहने वाले अमन जायसवाल नाम ने ओला फूड्स से खाने के लिए मील ऑर्डर किया था. इंस्टाग्राम पर अमन ने लिखा कि ओला फूड डिलीवरी बॉय ने उन्हें कॉल किया और खाना डिलीवर करने के लिए अतिरिक्त 10 रुपये की मांग की. अमन ने पहले तो ऐसा करने से इनकार किया, पर बाद में वो 10 रुपये देने के लिए तैयार हो गए. लेकिन इसके बाद भी उन्हें 45 मिनट तक उनका ऑर्डर नहीं मिला.

अमन के पास ऑर्डर तो नहीं पहुंचा, पर ओला फूड डिलीवरी बॉय उनके हाथ लग गया. वो अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर उनका ऑर्डर चापता हुआ दिखा. अमन ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में अमन डिलीवरी बॉय से कहते हैं,

“ये मेरे फ्राइज़ हैं. मेरा ऑर्डर है. लाकर नहीं दोगे?”

अमन की इस बात पर फूड डिलीवरी बॉय एकदम चौड़ में बोलता है,

“क्या करूं, करते रहो जो करना है.”

अमन के साथ हुए फ्रॉड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा,

“इनका कोई कस्टमर केयर ऑफिस भी है क्या? बेकार सर्विस.”

ola
बेकार सर्विस.

एक शख्स ने लिखा,

“भाई का आखिरी दिन होगा जॉब में, खाने दो.”

last day
जॉब में आखिरी दिन होगा.

एक सज्जन ने अमन को ज्ञान दे डाला. लिखा,

“भाई जितना इसके पास गया था उतना सीधे चले जाते अपना खाने का सामान लेने. क्यों करते हो ओमेटो, विगी से ऑर्डर?”

ola
क्यों करते हो ओमेटो, विगी से ऑर्डर?

एक शख्स ने लिखा,

“ओला कैब्स फूड डिलीवर करता है. पता नहीं था.”

ola
ओला कैब्स.

इंस्टा पर एक यूजर ने लिखा,

“ओला डिलीवरी बॉय ओला कैब ड्राइवर की तरह ही थर्ड क्लास हैं.”

ola
थर्ड क्लास सर्विस.

अमन द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट्स किए. किसी ने ज्ञान दिया कि वो कैश ऑन डिलीवरी किया करें. तो कोई बोला कि जाने दो, क्या डिलीवरी बॉय से लड़ना. आपके साथ अगर कभी ऐसा कुछ हुआ हो तो हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: #BSNL_की_घर_वापसी के नाम पर चल रहा फ्रॉड, सिम पोर्ट कराने से पहले ये जान लें