The Lallantop

'ओला ड्राइवर ने बेटे के सामने थप्पड़ मारा... ' शख्स ने जो-जो बताया सुनकर आपको बहुत बुरा लगेगा

किरण वर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा कि ये घटना उनके साथ बीते महीने दिल्ली में हुई थी. अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट से कैब बुक की थी. फिर क्या-क्या हुआ? सब बताया

post-main-image
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के एक शख्स ने ओला कैब ड्राइवर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. शख्स का नाम है किरण वर्मा. किरण का कहना है कि उस वक्त उनका 6 साल का बेटा भी वहां मौजूद था. उन्होंने अपने साथ हुई घटना के बारे में लिंक्डइन पर एक पोस्ट कर सब कुछ बताया है. 1 मार्च को किए पोस्ट में किरण ने लिखा कि पिछले महीने उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट से एक कैब बुक की थी. लेकिन ड्राइवर राइड कैंसिल करने और कैश में पैसे देने का दबाव बनाने लगा. जिसके बाद उससे उनकी बहस हो गई.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक किरण वर्मा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,

‘कैब ड्राइवर ने कहा कि ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. हमें एक किलोमीटर भी नहीं हुआ था और उसने कार रोक दी. वो बोलने लगा कि एक्स्ट्रा पैसा दो. वो बिना वजह चिल्लाने लगा. मेरा 6 साल का बेटा डर गया था. वो मुझे कार से निकलने को बोलने लगा.’

‘ड्राइवर ने बेटे के सामने थप्पड़ मारा’

अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर डरे किरण ने ओला हेल्पलाइन और पुलिस को फोन किया. जब बात ज्यादा बिगड़ने लगी तो वो अपने बेटे के साथ कैब से उतर गए. अपने पोस्ट में किरण कहते हैं,

'मैंने उसे पैसे देने से मना कर दिया था. अपने बैग के साथ उसकी तस्वीर ली. वो कार से बाहर निकला और मुझे थप्पड़ मार दिया. तभी एक और कैब ड्राइवर वहां से गुजर रहा था. उसने ये सब देखा और रुक गया.'

किरण वर्मा का पोस्ट
‘शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं’

किरण ने बताया कि ओला सपोर्ट एग्जीक्यूटिव ने उनसे कहा कि ड्राइवर को पैसे न दें. न ही उससे बात करें. किरण आगे लिखते हैं,

‘फोन स्पीकर पर था. ड्राइवर सब सुन रहा था. वो दोबारा कार से उतरा और मुझे थप्पड़ मार दिया.’

वो कहते हैं कि ओला कंपनी ने उनकी शिकायत को एक घंटे से भी कम वक्त में बंद कर दिया. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

किरण को मिला लोगों का सपोर्ट

सोशल मीडिया पर लोग किरण का काफी सपोर्ट कर रहे हैं. लोग ड्राइवर के ऐसे बर्ताव को लेकर काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

जर्मिना मेनन नाम की यूजर ने कमेंट किया,

"मुझे याद है कि जब कुछ साल पहले मेरा एक ओला ड्राइवर के साथ विवाद हुआ था, तो ओला कॉल सेंटर के लोग केवल यही चाहते थे कि मुझे ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने से रोका जाए."

आशीष राम सावंत नाम के व्यक्ति ने कमेंट किया,

“मेरे साथ ऐसा ही हुआ, ड्राइवर ने मुझसे कैश देने के लिए कहा, मैंने उसे 350 रुपये का भुगतान किया, जो कि उनके ऐप में अपडेट नहीं हुआ और ऐप बकाया 350 दिखा रहा था. एप में दिखा रहा था कि अगली कैब करना चाहते हैं तो आपको पहले 350 रूपए पेमेंट करना होगा, जिसका पेमेंट पहले ही मैं ड्राइवर को कर चुका था.”

विजय केजी नाम के व्यक्ति ने कमेंट किया कि किरण वर्मा आप कृपया इस मामले को तब तक न छोड़ें, जब तक कि ओला सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगता. और कुछ सख्त कार्रवाई नहीं करता.

किरण ने 2 मार्च को अपने पिछले पोस्ट के बाद एक वीडियो भी पोस्ट किया. इसमें दूसरे कैब ड्राइवर की प्रशंसा की गई, जो इस घटना में उनका बचाव करने आया था. 

ये भी पढ़ें- Ola-Uber ने लिया ज्यादा किराया, पैसा वसूलने के लिए ड्राइवर से ना झगड़ें, उपाय जान लें