The Lallantop

'ओके जानू' का ट्रेलर: आज के लव की इससे ताज़ी कहानी नहीं देखी होगी!

इसकी मूल फिल्म 'ओके कादल कनमनी' भी जरूर देखनी चाहिए.

post-main-image
फिल्म ओके जानू के ट्रेलर से एक दृश्य.

मणि रत्नम देश से सबसे कद्दावर एंटरटेनर्स में से है. उनका मनोरंजन समय के साथ रेलेवेंट रहता है. उससे भी ज़रूरी ये कि ताज़ा रहता है.

1995 में उन्होंने 'बॉम्बे' डायरेक्ट की थी. बंबई में जर्नलिज़्म की पढ़ाई करके लौटे शेखर और उसी के गांव की भोली मुस्लिम लड़की शैला बानो की कहानी. उनके प्रेम की तड़प 'तू ही रे' गाने में जैसे दिखी वो किसी और गाने में नहीं दिखी. घने काले बादल, झिरमिर बूंदों से हरे हो गए पौधे, दूब, परकोटे की दीवारों में चढ़ी काई और किनारे की चट्‌टानों से आकर जोर से टकराता बहुत अधीर समंदर - यहीं बेचैन होते, रोते और गाते शेखर व शैला दिखते हैं. जब किसी को प्रेम हुआ होगा, जब वे एक-दूसरे की बाहों में होंगे और उस वक्त ये गाना देखा होगा, तो उससे ताकतवर प्रेम का कोई पल उन्होंने अपने जीवन में नहीं महसूस किया होगा. https://www.youtube.com/watch?v=BDPWWunU_qE ये तब के प्रेमियों के मनोभावों पर तो खरा उतरा ही, आज तक इस गाने में चुंबकीय आकर्षण है. लेकिन बीस साल बाद मणि रत्नम ने प्रेम की एक और कहानी दर्शकों को भेंट की जो इतनी ताज़ा थी कि यकीन नहीं हुआ ये पुरानी sensibilities वाला डायरेक्टर जो 'रोज़ा' या 'बॉम्बे' के ज़माने का है 2015 के बीस-बाइस साल के प्रेमियों के प्रेम को कैसे वर्णित कर सकता है और इतने फ्रेश ढंग से. लेकिन उन्होंने किया. 'ओके कादल कनमनी' में उन्होंने ऐसा किया. इस बार भी कहानी बंबई में स्थित रही जो अब मुंबई कहा जाता है. कहानी आदित्य और तारा की. वो वीडियो गेम बनाता है, वो पढ़ने के लिए पैरिस जाने वाली है. दोनों मिलते हैं, मिलने लगते हैं और लिव-इन में आ जाते हैं. इनके साथ उस बुजुर्ग दंपत्ति के प्रेम और जीवन-मूल्यों की कहानी भी चलती है जिनके घर ये दोनों किराए पर रहते हैं. इस फिल्म की बेजोड़ ताजग़ी इसकी स्क्रिप्ट और डायरेक्शन से आती है जो मणि रत्नम ने किया. और फिर इसके म्यूजिक से जो ए आर रहमान ने दिया. 'ओके कादल कनमनी'' के सभी तमिल गाने ऐसे हैं कि आप अपनी गाड़ियों में, कमरों में अनेक बार बजा सकते हैं और आपको भाषा की बाधा नहीं लगेगी. इतने ताज़ा जैसे 'रोज़ा' और 'बॉम्बे' के थे. अब एक साल बाद 'ओके जानू' फिल्म का ट्रेलर आ गया है. ये 'ओके कनमनी' की हिंदी रीमेक है जिसे मणि की कंपनी मद्रास टॉकीज़ और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर हैं शाद अली जो मणि के ही शिष्य हैं. 'दिल से..' समेत कुछ फिल्मों में वे असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. शाद ने ख़ुद 'साथिया', 'बंटी और बबली', 'झूम बराबर झूम' और 'किल दिल' डायरेक्ट की हैं. अब 'ओके जानू'. https://www.youtube.com/watch?v=HLdbAdya2po ट्रेलर से लगता है कि वे हिंदी रूपांतरण मूल फिल्म की भावना में कर पाए हैं. जिसने तमिल फिल्म देखी है वो भी एक बार इसे आज़माना चाहेगा. और जो हिंदी फिल्म देखने जा रहे है उसे मूल तमिल फिल्म भी जरूर देखनी चाहिेए. 'ओके जानू' 13 जनवरी, 2017 को लग रही है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लवर्स बने हैं, मूल फिल्म में दुलकर सलमान और निथ्या मेनन ने ये किरदार निभाए थे. दुलकर मलयालम सुपरस्टार ममूटी के बेटे हैं. इस फिल्म में उन्होंने मणिरत्नम जैसे बड़े डायरेक्टर को भी अपना कायल कर लिया. वे तेजी से साउथ के बड़े अभिनेता बनकर उभर रहे हैं. 'ओके कनमनी' का ट्रेलर: https://www.youtube.com/watch?v=GoqNN6fA9c8