The Lallantop

DIG की पत्नी ने महिला होम गार्ड को 'प्रताड़ित' किया, उसने खुदकुशी के प्रयास में पैर गंवा दिए

पीड़िता का दावा - अधिकारी की पत्नी काम करवाती थीं. शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना देती थीं.

post-main-image
महिला होमगार्ड डीआइजी के घर पर काम करती थीं. (फ़ोटो/आजतक)

ओडिशा पुलिस के एक डीआइजी रैंक के अधिकारी की पत्नी द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित और अपमानित किए जाने के बाद एक महिला होमगार्ड ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस प्रयास में उनके दोनों पैर चलती ट्रेन के नीचे आ गए और कट गए. उनका अभी इलाज चल रहा है. महिला होमगार्ड डीआइजी के घर पर काम करती थीं. घटना के बाद डीआइजी को कटक में ओडिशा राज्य पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया है.

आजतक से जुड़े अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित की पहचान अंगुल जिले की सौरिद्री साहू के रूप में हुई है. सौरिद्री ने ओडिशा के होम गार्ड डीजी सुधांशु षडंगी को 13 अगस्त को एक लिखित शिकायत में बताया कि उन्हें आईपीएस अधिकारी ब्रिजेश कुमार राय ने अपने घर पर काम के लिए रखा था. राय की पत्नी ने काम में लापरवाही होने पर उनके साथ कथित तौर पर पिटाई और अपमान किया. उन्हें मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया. नौकरी से निकालने की धमकी दी. 

साहू की शिकायत के मुताबिक 4 अगस्त को, राय की पत्नी ने उनसे अपने कुछ कपड़े धोने के लिए कहा तो सौरिद्री ने कहा कि उनके पैर में चोट लगी है, इसलिए वो नहीं कर सकती हैं. इसी बात पर राय की पत्नी ने कथित तौर पर उनकी गर्दन पकड़कर उन्हें घर से बाहर धकेल दिया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने होमगार्ड डीजी को लिखे पत्र में अपने लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग भी की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक कथित दुर्व्यवहार की इसी घटना के बाद पीड़िता ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का फैसला किया. 4 अगस्त को वह रेलवे ट्रैक पर गईं. यहीं ट्रेन की चपेट में आने से उनके दोनों पैर कट गए. पीड़िता ने इस संबंध में अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

अधिकारी क्या बोले?

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी ब्रिजेश कुमार राय ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा, 

“उनके कुछ पारिवारिक मुद्दे थे और वह मानसिक रूप से परेशान थीं. हमने उनके साथ कभी बुरा बर्ताव नहीं किया. हो सकता है कि किसी ने उन्हें हमारे खिलाफ उकसाया हो.''

परिवार का क्या कहना है?

सौरिद्री साहू के पति का देहांत हो चुका है. वो अपनी दो बेटियों के साथ रहती हैं. उनकी एक बेटी सुचिस्मिता राय ने आजतक को बताया कि उनकी मां के आत्महत्या के प्रयास के पीछे पारिवारिक कारण नहीं थे. उन्होंने कहा, 

“मेरी मां अधिकारी की पत्नी द्वारा किए जा रहे बर्ताव से परेशान थीं. इससे बाहर आने में वो असमर्थ रहीं और परेशान होकर उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया."

पूरे मामले में डीजी होम गार्ड सुधांशु षडंगी ने कहा कि महिला होम गार्ड के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा, 

“अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हम उनसे बात करेंगे. इसके बाद, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

सुधांशु षडंगी ने आगे बताया कि उन्हें मामले में अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है.  उन्होंने जानकारी तलब की है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगे: नौ रिटायर्ड आईपीएस अफसरों ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी में क्या-क्या लिखा?

वीडियो: बैठकी: आईपीएस दिनेश एमएन ने सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के बारे में सौरभ द्विवेदी से क्या बताया?