The Lallantop

ओडिशा के बालासोर में बकरीद के बाद भड़की हिंसा, नौबत कर्फ्यू लगाने की आ गई

Balasore से दो समुदायों के बीच Communal Violence की खबर सामने आई है. प्रशासन की तरफ से लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया गया है.

post-main-image
बालासोर में दो समुदायों के बीच भड़की हिसा (फोटो: ANI)

ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) से दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प (Communal Violence) की खबर सामने आई है. इन गुटों की बीच हुई झड़प के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस के मुताबिक 17 जून की आधी रात से 18 जून की आधी रात तक कर्फ्यू लगाया गया था. तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दी है. पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक 17 जून के दिन शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके पत्रापाड़ा में तनाव तब बढ़ गया, जब कुछ स्थानीय लोगों ने नालियों के पानी को लाल होते देखा. लोगों को संदेह हुआ कि यह जानवरों के खून का है. गोहत्या के संदेह के बाद, दो समुदाय के बीच झड़प हो गई. इस दौरान पथराव हुआ. जहां पांच पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 15 लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: बकरीद भूल गए, बस लोगों को बचाने दौड़ पड़े... कंचनजंगा एक्सप्रेस के यात्रियों की इस गांव ने कैसे बचाई जान?

पुलिस को करनी पड़ी ओपन फायरिंग

ये स्थिति 18 जून की रात को तब और बिगड़ गई,  जब एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर पत्थर, लाठी और कांच की बोतलों से हमला किया. इस दौरान शहर के गोलापोखरी, मोतीगंज, सिनेमा चौक इलाकों में वाहनों में आग लगा दी. उपद्रवियों ने विभिन्न गांवों में घुसकर लोगों के घरों पर पत्थरबाजी की, आगजनी की और सड़कों पर तोड़फोड़ भी की. स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को ओपन फायरिंग का सहारा लेना पड़ा.

घटना को लेकर बालासोर एसपी सागरिका नाथ ने कहा,

“हमने बालासोर नगर पालिका क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है, ताकि आगे कोई झड़प न हो. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें. इन झड़पों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

वहीं पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) संजय कुमार शहर में डेरा डाले हुए हैं. पुलिस टीम ने बालासोर में फ्लैग मार्च किया. पुलिस के मुताबिक अब तक करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री मोहन माझी ने घटना को लेकर जिला कलेक्टर से बात की और निर्देश दिया है कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सभी उपाय किए जाएं. मुख्यमंत्री के मुताबिक शांति और व्यवस्था को बिल्कुल भी भंग नहीं होने दिया जाएगा.  

वीडियो: 'हादसा, मौत, खबर, थोड़ा मुआवजा...', बंगाल ट्रेन हादसे पर मनोज झा समेत बाकी नेताओं ने क्या कहा?