मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक मंदिर से चढ़ावे के पैसे चोरी हो गए. मंदिर में दान किए गए पैसे बोरियों में भरकर रखे गए थे. नोटों से भरी 6 भोरियां, जो मंदिर के स्ट्रांग रूम में रखी थीं. चोरों ने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा और बोरियां चुरा ले गए. ये मंदिर है, सीहोर जिले में सलकनपुर का विजयासन माता मन्दिर.
इस फ़ेमस मंदिर से चढ़ावे के नोट से भरी 6 बोरियां चोरी हो गईं, पता है कुल कितने रुपए थे?
मंदिर में आने वाले चढ़ावे को जमा करके बोरी में भर दिया जाता है.

आजतक के नावेद जाफरी की रिपोर्ट के मुताबिक चोरी की इस घटना को 14-15 नवंबर की रात अंजाम दिया गया. 15 नवंबर की सुबह चोरी का पता चला. बताया जा रहा है कि मंदिर में आने वाले चढ़ावे को जमा करके बोरी में भर दिया जाता है. बाद में इन बोरियों को मंदिर को स्ट्रांग रूम में रखा जाता है. जिन बोरियों की चोरी हुई, उनमें चढ़ावे की रकम थी. बोरियों में रखे लाखों रुपये चोरी हो गए.
'हर बोरी में करीब ढाई लाख रुपये थे'मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया,
“मंदिर में चोरी होने की सूचना मिली. स्ट्रांग रूम में रखी नोटों से भरी आधा दर्जन बोरियां चोरी गई हैं. चोरों ने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ वारदात को अंजाम दिया. हर बोरी में करीब दो से ढाई लाख रुपए भरे हुए थे.”
इस हिसाब से मंदिर से लगभग 15 लाख रुपये चोरी की गई. पुलिस को जब मंदिर से पैसे की बोरियां चोरी होने की सूचना दी गई, तो जांच शुरू हुई. छानबीन के दौरान पुलिस ने पहाड़ी के नीचे से दो बोरियां बरामद कीं. लेकिन नोटों की चार बोरियां अभी भी गायब हैं. मंदिर में लगे CCTV फुटेज में दो संदिग्ध स्ट्रांग रूम की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान में जुट गई है.
कांग्रेस बोली- ‘ये है प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत’मंदिर से चढ़ावे के पैसों की चोरी के इस मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया,
जन-जन की आस्था के केंद्र सलकनपुर धाम में जिस तरह से मंदिर में चढ़ाए दान की चोरी हो गई है, उससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब हो गई है और चोर-बदमाशों में कानून का कोई डर बचा नहीं है.
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा,
यह सिर्फ चोरी का मामला नहीं है बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट करने का मामला है. अगर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहने वाले हमारे श्रद्धा के केंद्र भी सुरक्षित नहीं हैं तो भाजपा सरकार आम आदमी को कैसे सुरक्षा मुहैया कराएगी?
कमलनाथ ने मांग की है कि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में सीहोर के पुलिस अधीक्षक (SP) मयंक अवस्थी ने मंदिर की सुरक्षा में तैनाच 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर ये एक्शन लिया गया है.
वीडियो- योगी आदित्यनाथ मंदिर से कौन निकाल ले गया मूर्ति, चंदा भी गायब