बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई (Bihar Train Accident). हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 70 लोग घायल हुए हैं. ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहटी के कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी. 11 अक्टूबर की रात को लगभग 10 बजे ट्रेन रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची. तभी AC-3 टियर के दो डिब्बे पलट गए और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए.
बिहार: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत, 70 घायल, रेल मंत्री बोले- "वजह पता लगाएंगे"
हादसे के चलते दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच राजधानी एक्सप्रेस सहित मार्ग पर चलने वाली कम से कम 21 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े रोहित कुमार सिंह ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. 23 कोच वाली ये ट्रेन 11 अक्टूबर की सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी. रेल मंत्रालय ने बताया कि ट्रेन संख्या 12506 रघुनाथपुर स्टेशन की मुख्य लाइन से गुजर रही थी तभी उसके छह डिब्बे पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी और राहत-बचाव की टीमें पहुंचीं. हादसा किस वजह से हुआ, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.
बक्सर के SP मनीष कुमार ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है. घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स, पटना ले जाया गया. खबर है कि रेल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया है. साथ ही घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये दिए गए हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार हादसे की वजह का पता लगाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रभावित लाइन की बहाली पर काम कर रहे हैं. फंसे हुए यात्रियों को गुवाहाटी ले जाने के लिए दूसरी ट्रेन भेजी गई. वहीं, असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि वो स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग, बक्सर और भोजपुर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की और बचाव कार्य तेज करने और घायलों के लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था करने का निर्देश दिया. दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें- वो 8 ट्रेन हादसे जिन्होंने पूरे देश को रुला दिया
खबर है कि हादसे के चलते दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच राजधानी एक्सप्रेस सहित मार्ग पर चलने वाली कम से कम 21 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे जोन के मुताबिक, दो ट्रेनें रद्द भी की गई हैं. काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126).
रेल मंत्रालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
पटना हेल्पलाइन:-9771449971
दानापुर हेल्पलाइन:-8905697493
कमर्शियल कंट्रोल :-7759070004
आरा हेल्पलाइन:-8306182542
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- 9794849461, 8081206628