The Lallantop

251 रुपये में मोबाइल देने का झांसा देने वाले पर अब ड्राई फ़्रूट्स के जरिए 200 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है

नोएडा में कंपनी खोल रखी थी, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

post-main-image
दुबई ड्राई फ़्रूट्स स्कैम में पुलिस ने ओमप्रकाश जांगिड़ और मोहित गोयल को गिरफ्तार कर लिया है.
  दुबई ड्राई फ़्रूट्स. काजू किशमिश बादाम खजूर जैसे ड्राई फ़्रूट्स खरीदने-बेचने का काम करने वाली कंपनी है. अब पता चला है कि इस कम्पनी के नाम पर भारत में बड़ी ठगी चल रही थी. लगभग 200 करोड़ रुपए की ठगी. इस ठगी के पीछे भी वही शख्स है, जो कभी 251 रुपये में मोबाइल फोन देने का झांसा देने को लेकर सुर्खियों में रह चुका है. नोएडा पुलिस ने 11 जनवरी को इस कम्पनी के कथित एमडी ओमप्रकाश जांगिड़ और कथित प्रमोटर मोहित गोयल को सेक्टर 50 से अरेस्ट किया है. दोनों ने सेक्टर 62 की कोरेंथम बिल्डिंग में दुबई ड्राई फ़्रूट्स नाम की फ़र्ज़ी कम्पनी डाल रखी थी. आरोपियों के पास से ऑडी कार, इनोवा कार, 60 किलो ड्राई फ्रूट्स के सैम्पल आदि सामान बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक, इन लोगों पर पूरे भारत में लगभग एक हजार से अधिक लोगों से अरबों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. और ये पहली कम्पनी नहीं है इनकी. कई डमी कंपनियां पहले भी बनाई जा चुकी हैं. जो भी कम्पनी, इनके द्वारा खोली जाती है, उसका एमडी, प्रेसिडेन्ट, प्रोपराईटर ऐसे व्यक्ति को बनाते हैं, जिसका उस कम्पनी से कोई रिश्ता नहीं होता. उसको कुछ पैसे महीने दिए जाते हैं, फिर नमस्ते.  ठगी कैसे करते थे? ये लोग ठगी ऐसे करते थे कि थोक भाव में अलग-अलग नामों से लोगों से ड्राई फ़्रूट्स ख़रीदते थे, लेकिन उनका पैसा नहीं चुकाते थे. नोएडा और गुड़गांव में इन लोगों ने 4 फ़र्ज़ी नामों से ड्राई फ़्रूट्स ख़रीदे थे. पैसा नहीं दिया था. कहा जा रहा है कि इस मामले में शामिल 12 लोग अब भी फ़रार हैं. जब कोई व्यापारी इनके खिलाफ़ पुलिस में शिकायत करता था, तो ये लोग उसके खिलाफ़ दूसरे थाने में मुक़दमा दर्ज करवा देते थे.  ख़बरों में ये भी आरोप लग रहा है कि भारत में मसाले और ड्राई फ़्रूट्स के जो भी स्कैम हुए हैं, उसमें इसी गैंग का हाथ है. मोहित गोयल के बारे में ये बात भी सामने आ रही है कि उसने इस धोखाधड़ी से कमाए गए पैसे अपनी पत्नी के नाम से एक ऐप बनाने वाली कम्पनी में लगाए थे. 251 के मोबाइल के नाम पर भी फ्रॉड किया इस फर्जीवाड़े में गिरफ्तार मोहित गोयल पहले भी एक कथित फ्रॉड को लेकर देश भर में चर्चा में रह चुका है. जब मोबाइल फोन का नया नया दौर शुरु हुआ था, तब मोहित की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने महज 251 रुपए में मोबाइल फ़ोन देने का वादा करके सबको हैरान कर दिया था. सवाल उठे कि इतने सस्ते में कोई कंपनी मोबाइल फोन कैसे दे सकती है. जांच बैठी तो कई गड़बड़ियों को पता चला. बुकिंग के बावजूद न लोगों को फोन मिले, न ही उनका पैसा वापस किया गया. पुलिस की जांच चली. प्रवर्तन निदेशालय आदि की जांच भी बैठी.