The Lallantop

बीवी का मर्डर कर फरार हो गया, नोएडा पुलिस ने 16 साल बाद पकड़ा, कैसे दिया इतने साल 'चकमा'?

UP की Noida Police ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में 16 साल से फरार था. अब Punjab से उसे पकड़ा गया है, कैसे पकड़ में आया? आखिर कैसे वो अब तक पुलिस को 'चकमा' देता रहा? सब पता लगा है.

post-main-image
आरोपी ने दाढ़ी बढ़ा ली, पगड़ी बांध ली | फोटो: नोएडा पुलिस

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को अरेस्ट किया है जो हत्या का आरोपी है और 16 साल से फरार था. इस शख्स पर अपनी पत्नी का मर्डर करने का आरोप है. मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले 55 साल के आरोपी संजय कुर्मी को 15 जुलाई को पंजाब से गिरफ्तार किया गया.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा पुलिस ने बताया कि संजय कुर्मी अपनी पत्नी के साथ नोएडा के नगला चरणदास एरिया में रहता था. दिसंबर 2008 में उसने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. नोएडा फेज 2 थाने के SHO विंध्याचल तिवारी ने बताया,

'5 दिसंबर 2008 को संजय कुर्मी ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर प्रेशर कुकर से वार किया, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद वो फरार हो गया. इस मामले में IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत FIR दर्ज की गई थी. संजय कुर्मी तब से ही फरार था. पुलिस उसे खोज रही थी, उसे पकड़ने के लिए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.'

SHO तिवारी ने आगे बताया,

'हम उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन वो लगातार अपने रहने की जगह और मोबाइल फोन नंबर बदल रहा था. जून 2023 को हम उसके काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन उसने अचानक से अपना स्थान और नंबर चेंज कर दिया. कुछ समय पहले हमें उसका नया मोबाइल नंबर मिल गया.'

अधिकारियों के मुताबिक इसके बाद संजय कुर्मी की लोकेशन अमृतसर के एक आश्रम में मिली. एक पुलिस टीम तुरंत अमृतसर रवाना हुई और उसे पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक संजय कुर्मी तीन-चार महीने पहले अमृतसर पहुंचा था. वहां उसने अपना रूप बदल लिया था, वो एक सरदार के रूप में था. उसने अपनी दाढ़ी बढ़ा रखी थी और सिर पर पगड़ी बांध रखी थी.

ये भी पढ़ें:-करोड़ों रुपए कैश, नोएडा में फ्लैट... यूपी का ये तलाक पति को 'बहुत महंगा' पड़ा!

SHO विंध्याचल तिवारी के मुताबिक जांच में पता लगा है कि संजय कुर्मी बीते 16 साल के दौरान छह राज्यों - मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, गुजरात और पंजाब - में रहा.

वीडियो: भयंकर गर्मी में AC फटने के मामले क्यों बढे? अब नोएडा से आया केस