The Lallantop

नोएडा में शराब की दुकानों के आगे लंबी कतारें लगने की वजह पता चली

नोएडा के सेक्टर-18 के अलावा कई अन्य इलाकों में शराब के ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह से ही लंबी कतारों में लोग केवल बोतले ही नहीं, पेटियां खरीदकर निकलते नज़र आ रहे हैं.

post-main-image
नोएडा में शराब की दुकानों के पीछे लंबी कतारों की वजह क्या है? (तस्वीर:आजतक)

नोएडा में शराब प्रेमियों के लिए ‘अच्छे दिन’ चल रहे हैं. यहां कई शराब ठेकों पर एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री मिल रही है. जाहिर है ठेकों पर लंबी लाइनें लगी हैं. नोएडा के सेक्टर-18 के अलावा कई अन्य इलाकों में शराब के ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह से ही लंबी कतारों में लोग केवल बोतले ही नहीं, पेटियां खरीदकर निकलते नज़र आ रहे हैं. इन सबके पीछे है यूपी के एक्साइज विभाग का नया नियम.

शराब की दुकानों पर लंबी लाइनों के पीछे का कारण

दरअसल, यूपी के एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को खत्म हो रहा है. नियम बताते हैं कि शराब ठेकेदारों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक अपना पूरा स्टॉक खत्म करना होगा. बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएंगी. और उसकी बिक्री पर रोक लग जाएगी. ऐसे में शराब विक्रेताओं ने ग्राहकों को लुभाने के लिए ‘एक पर, एक फ्री’ का ऑफर निकाला है. वहीं, कई विक्रेता 40 से 50 फीसद की छूट पर शराब बेच रहे हैं.

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में शराब कारोबार के लिए छह सालों में पहली बार नए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इससे नए खिलाड़ियों के लिए बाजार में प्रवेश के दरवाजे खुले. शराब की दुकानों के लिए आवंटन प्रक्रिया 14 फरवरी को शुरू हुई थी. नई नीति में आवेदन फीस में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. कुछ मामलों में ये पिछले सालों के मुकाबले दोगुना हो गया है. 17 से 27 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए गए और ई-लॉटरी का पहला चरण 6 मार्च को निकाला गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों ई-लॉटरी से दुकानों का आवंटन किया गया है. जिसके चलते काफी पुरानी शराब की दुकानें के संचालकों की ई-लॉटरी में दुकानें नहीं मिल सकीं, इसलिए कई संचालक अपने माल को निकालने के कारण इस तरह की छूट दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट का कौन सा फैसला बन रहा रोड़ा?

हालांकि, यह ऑफर कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही दिया जा रहा है. एक्साइज विभाग की तरफ से शराब के दामों में छूट को लेकर कोई नोटिस नहीं जारी किया गया है. विभाग का कहना है कि यह दुकादारों का निजी फैसला है.

इस तरह का वाकया दिल्ली में अगस्त 2022 में देखने को मिला था. दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी की मियाद 31 अगस्त तक खत्म होने वाली थी. उससे पहले दिल्ली के भी कई शराब विक्रेताओं ने इसी तरह की स्कीम निकाली थी और ठेकों पर लोगों की लंबी कतारें लगी थीं.

वीडियो: कुणाल कामरा-एकनाथ शिंदे विवाद पर कंगना रनौत का आया बयान, BMC की कार्रवाई पर क्या बोलीं?