The Lallantop

कश्मीर: NIT स्टूडेंट के पोस्ट पर बवाल, पैगंबर के अपमान का आरोप, कॉलेज ने पुलिस को अब क्या बताया?

श्रीनगर में NIT स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया, इसे लेकर छात्र के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, हंगामे की वजह से कॉलेज बंद कर दिया गया है. कौन है कश्मीर से बाहर का ये NIT स्टूडेंट? सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया था?

post-main-image
NIT श्रीनगर में इस मामले को लेकर छात्र लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं

Jammu-Kashmir के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT Srinagar) में कुछ रोज से बवाल मचा है. बवाल हुआ है एक सोशल मीडिया पोस्ट पर, जो 26 नवंबर को यहां के एक स्टूडेंट ने किया. इस पोस्ट में कथित तौर पर कुछ ऐसा कंटेंट था जिससे एक धर्म विशेष के लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. आरोप है कि इसमें पैगंबर मोहम्मद साहब का अपमान किया गया. कॉलेज प्रशासन को जैसे ही इसकी भनक लगी उसने पुलिस को आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ शिकायत दे दी. पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की? आरोपी छात्र के साथ क्या हुआ? और अब इस मामले पर श्रीनगर में क्या चल रहा है? आपको सब बताते हैं.

पुलिस ने बताया हुआ क्या था?

कश्मीर पुलिस के IG वीके विर्दी ने इस बारे मीडिया को जानकारी दी. बताया कि पुलिस को NIT परिसर में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक छात्र ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है. हालांकि, वीडियो छात्र का नहीं था, बल्कि यूट्यूब से लिया गया था. विर्दी ने आगे कहा कि पोस्ट की सामग्री ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उनके मुताबिक पुलिस को NIT के रजिस्ट्रार से एक लिखित शिकायत भी मिली है और जिसके आधार पर कानून की संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है.

इस मामले में NIT मैनेजमेंट की ओर से श्रीनगर की निगीन पुलिस स्टेशन में जो शिकायत दी गई है. इसमें लिखा है,

‘प्रथमेश शिंदे NIT श्रीनगर में केमिकल इंजीनियरिंग के सातवें सेमेस्टर के छात्र हैं. उनके खिलाफ डीन स्टूडेंट वेलफ़ेयर को ईशनिंदा और इस्लामोफोबिक सामग्री को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की शिकायत मिली है. इसे लेकर संस्थान ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है.’

शिकायत में आगे लिखा है,

‘प्रथमेश शिंदे के इस कृत्य से एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की संभावना है और कॉलेज परिसर के भीतर और बाहर कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है. हम निगीन पुलिस से अनुरोध करते हैं कि वो सोशल मीडिया अकाउंट पर ईशनिंदा संबंधी कंटेंट अपलोड करने के चलते प्रथमेश शिंदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे.’

पुलिस ने किन धाराओं में मामला दर्ज किया?

श्रीनगर पुलिस ने बताया है कि उसने NIT प्रशासन की शिकायत के आधार पर आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में सेक्शन 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153ए (सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना) और सेक्शन 295 (धर्म का अपमान करने) के तहत केस दर्ज किया है.

प्रदर्शन देख NIT ने लिया बड़ा फैसला

जैसे ही इस मामले की जानकारी अन्य छात्रों को लगी उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्र के विवादित पोस्ट को लेकर 28 नवंबर को NIT कैंपस में जमकर नारेबाजी हुई. इसे देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने सेमेस्टर एग्जाम के बीच में ही विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी. NIT श्रीनगर के स्टूडेंट्स को फौरन हॉस्टल खाली कर घर जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, NIT प्रशासन ने मामले सामने आते ही आरोपी छात्र प्रथमेश शिंदे को छुट्टी पर भेज दिया था. 

उधर, इस मामले को लेकर 29 नवंबर को श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज और डाउन टाउन इलाके में स्थित इस्लामिया कॉलेज के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया. 

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलीं

NIT श्रीनगर में हुए इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा है. एक तबका आरोपी छात्र को तुरंत सजा देने की मांग कर रहा है. तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर अलग ही लेवल पर नफरत फैलाने पहुंच गए हैं. ये लोग आरोपी छात्र प्रथमेश शिंदे का एक कश्मीरी लड़की के साथ कथित अफेयर होने की बात कह रहे हैं. और ये लड़की को भी तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

इस बीच श्रीनगर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाह और झूठी जानकारी फैलाने से बचें. और लोग असामाजिक तत्वों के झूठे प्रचार में न फंसें. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी अफवाह फैलाने और लोगों को उकसाने का काम करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: तारीख: कश्मीर पर पाकिस्तान के झूठे दावे, जिन्ना किस बात का बदला लेना चाहते थे?