The Lallantop

बेअदबी के शक में कर दी हत्या, निहंग सिख ने फिर वीडियो भी डाल दिया!

हत्यारोपी रमनदीप सिंह का दावा था कि शख्स गुरुद्वारे के अंदर बेअदबी की मंशा से अंदर आया था. कथित तौर पर शख्स की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को चौरा खूह साहिब गुरुद्वारे के अंदर ही बंद कर लिया.

post-main-image
कपूरथला में निहंग सिख पर बेअदबी के शक में हत्या का आरोप. (फोटो: इंडिया टुडे)

पंजाब के फगवाड़ा स्थित एक गुरुद्वारे के अंदर एक निहंग सिख पर एक शख्स की हत्या करने का आरोप है. आरोप है कि हत्या बेअदबी के शक के चलते की गई है. घटना 15 जनवरी की रात की है. आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. और वीडियो में उसने हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार 15 जनवरी की रात को कपूरथला के फगवाड़ा स्थित ‘श्री चौरा खूह साहिब गुरुद्वारे’ में निहंग सिख रमनदीप सिंह ने कथित तौर एक शख्स की हत्या कर दी थी. हालांकि, जिस शख्स की हत्या हुई है उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हत्यारोपी रमनदीप सिंह का दावा था कि शख्स गुरुद्वारे के अंदर बेअदबी की मंशा से अंदर आया था. कथित तौर पर शख्स की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को चौरा खूह साहिब गुरुद्वारे के अंदर ही बंद कर लिया. घटना को लेकर सीनियर पुलिस अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने बताया,

'एक निहंग सिख ने गुरुद्वारे श्री चौरा खूह साहिब के अंदर बेअदबी के शक में एक शख्स की हत्या कर दी है. मामले को लेकर जांच की जा रही है.'

रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद गुरुद्वारे के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 

ये भी पढ़ें: आपस में भिड़ गए दो निहंग समूह, गोलीबारी में एक पुलिसवाले की मौत

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि पिछले तीन महीनों में कपूरथला के अंदर निहंगों द्वारा हिंसा की ये दूसरी घटना है. इससे पहले नवंबर 2023 में निहंग सिखों के एक समूह ने पुलिसवालों पर गोलियां चला दी थीं. घटना के वक्त पुलिसवाले गुरुद्वारा परिसर के अंदर अतिक्रमण हटवाने पहुंचे थे, जिस दौरान दोनों गुटों में मुठभेड़ हुई थी. इस घटना को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2023 में पटियाला के एक गुरुद्वारे के अंदर कुलविंदर कौर नाम की महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. महिला पर आरोप था कि उसने गुरुद्वारे के अंदर शराब पी थी. साल 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान भी निहंग सिखों के एक समूह ने तलवार से पुलिस वाले का हाथ काट दिया था. हालांकि, इस घटना का बेअदबी से कुछ लेना देना नहीं था.

वीडियो: पंजाब में पुलिसकर्मी का हाथ काटने पर चर्चा में आए निहंग आखिर होते कौन हैं?