The Lallantop
Logo

एक्सप्रेस-वे पर हवा में उछली कार, ठेकेदार पर 50 लाख जुर्माना

दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो वायरल होने के बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अथॉरिटी इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है. ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही संबंधित साइट इंजीनियर को टर्मिनेट किया गया है.

राजस्थान के अलवर से कुछ दिनों पहले दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में सड़क पर एक कार हवा में उछलती दिखी थी. अब इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक्शन लिया है. मामले में इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है. और ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ साइट  इंजीनियर को भी टर्मिनेट कर दिया गया है. NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर मामले की जांच की गई. ज़िम्मेदार अधिकारियों और एजेंसियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की गई है.