पेड़ों में ताली बजी पत्तों की सीटी बजी अजी हंसी ही मची बच्चों की मोर गिलहरी हिरण सुनहरी उछल रहा है जंगल जंगल बात चली है पता चला है जंगल जंगल बात चली है पता चला है अरे चड्ढी पहन के फूल खिला है जंगल जंगल पता चला है चड्डी पहन के फूल खिला है मेंढक मेंढक कौआ कोयल कौआ कोयल मेंढक मेंढक सब सुनते हैं कान लगाकर शेर खान जब बोले अपनी पूंछ उठाकर बालू बघीरा लेकर दूर खड़ा है अरे चड्ढी पहनके फूल खिला है फूल खिला है जंगल जंगल पता चला है चड्ढी पहनकर फूल खिला हैhttps://www.youtube.com/watch?v=RnO1usyMyEo&feature=youtu.be 'द जंगल बुक' में भारतीय मूल के अमेरिकी 12 वर्षीय नील सेठी मोगली बने हैं. फिल्म के डायरेक्टर जॉन फैवरियू हैं. फिल्म हिंदी में भी रिलीज हो रही है. और हां द जंगल बुक में बघीरा के लिए आवाज दी है हॉलीवुड के बड़े स्टार बेन किंग्सले ने. और शेर खान को आवाज दी है इदरिस ऐल्बा ने. याद रहे कि 1967 में आई 'द जंगल बुक' फिल्म की ये रीमेक है. पुराना वाला चड्ढी पहनके फूल खिला देखा क्या? https://www.youtube.com/watch?v=WFA1qnzTdGw नई वाली द जंगल बुक का ट्रेलर देखिए, यहां: https://www.youtube.com/watch?v=WtR9tqPa48s
मोगली रिटर्न्स: इस बार और क्यूटली खिला चड्ढी पहनकर फूल
'जंगल-जंगल बात चली है, पता चला है' वाला गाना फिर आ गया है. गुलजार और विशाल भारद्वाज ने मिलकर तैयार किया है. लो सुनो, देखो.

'द जंगल बुक' पिच्चर आ रही है न 3D में. 8 अप्रैल को फिल्म रिलीज होगी. लेकिन उससे पहले हम सबका बचपन वाला फेवरेट गाना लौट आया है. अरे वही, 'जंगल जंगल बात चली है. पता चला है' वाला गाना. हां तो यही गाना नए क्यूट तेवर के साथ सामने आया है. विशाल भारद्वाज और गुलजार ने मिलकर गाने को तैयार किया है. लीजिए पहले गाने के बोल पढ़िए और फिर देखिए, इस बार कितना क्यूटली खिला है चड्डी पहनकर मोगली का फूल...