The Lallantop

1 अप्रैल से नए टोल टैक्स लागू, हाईवे पर गाड़ी चलाने वालों को NHAI ने क्या सलाह दी?

NHAI ने नई टोल टैक्स दरों से संबंधित नोटिफिकेशन विभिन्न टोल प्लाजा पर जारी किया है. टोल टैक्स में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वृद्धि दरें रूट के हिसाब से अलग-अलग तय की गई हैं.

post-main-image
हाईवे पर सफर करना अब हुआ और महंगा, 1 अप्रैल से नई टैक्स दरें लागू. (तस्वीर:PTI)

भारत के एक्सप्रेस वे और हाईवे पर अब सफर करना और महंगा हो गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स की दरों में इजाफा कर दिया है. नई दरें 1 अप्रैल, 2025 से लागू हो गई हैं. इसके कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाइवे जैसे रास्तों पर यात्राएं प्रभावित होंगी.

हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा

NHAI ने नई टोल टैक्स दरों से संबंधित नोटिफिकेशन विभिन्न टोल प्लाजा पर जारी किया है. टोल टैक्स में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वृद्धि दरें रूट के हिसाब से अलग-अलग तय की गई हैं. मसलन, लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे, जैसे लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी में लाइट व्हीकल (हल्के वाहन) की टोल दरोंं में 5 रुपये से 10 रुपये की वृद्धि होगी. जबकि भारी गाड़ियों के लिए यही वृद्धि 20 रुपये से 25 रुपये तक की गई है.

पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि टोल शुल्क में बदलाव करना सालाना कवायद का हिस्सा है. उन्होंने कहा, “टोल टैक्स में बदलाव हर साल होने वाली प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें कीमतों को थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई के आधार पर बदला जाता है. हर साल ये बदलाव 1 अप्रैल से लागू होता है.”

यह भी पढ़ें:CBSE सिलेबस और ग्रेडिंग पैटर्न में बड़े बदलाव, 9वीं से 12वीं तक के छात्र और उनके पैरेंट्स जरूर जान लें

हाईवे की देखभाल और अन्य प्रोजेक्टस में लगाया जाएगा पैसा

राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 855 टोल प्लाजा हैं, जहां नेशनल हाईवे शुल्क नियम, 2008 के तहत टोल लिया जाता है. इनमें से करीब 675 टोल प्लाजा को सरकार से फंड किया जाता है, और 180 राजमार्ग विकसित करने वाली कंपनियों चलाती हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, NHAI ने कहा है कि टोल से आने वाला अतिरिक्त पैसा हाईवे की देखभाल और विस्तार के प्रोजेक्ट्स में मदद करेगा. साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन बदलावों को ध्यान में रखकर बनाएं. 

वीडियो: Lamborghini Case में 24 घंटे के अंदर जमानत, Youtuber Mridul Tiwari की थी गाड़ी