अगर आप अमेरिका जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हो सकता है अब आपको वीजा मिलने में ज्यादा टाइम न लगे. अमेरिकी दूतावास ने इससे जु़ड़ी बड़ी खुशखबरी दी है. अब विदेश में रह रहे भारतीय उसी देश से अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाय कर सकते हैं. हम आपको पूरी खबर और वीजा के लिए अप्लाय करने की प्रॉसेस बता रहे हैं.
अमेरिका जाना हुआ भयानक आसान, सरकार ने बड़ी छूट दी है
वीज़ा वगैरह का तरीका जानिए, सब सही हो जाएगा!
3 फरवरी को भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्विटर पर कहा कि जो भारतीय विदेश यात्रा कर रहे हैं, वो उस देश से ही अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाय कर सकते हैं. यानी कि आप किसी दूसरे देश में गए हैं, तो वहां के अमेरिकी दूतावास में जाकर वीजा का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.
उदाहरण के साथ समझिए. आप भारतीय हैं और थाइलैंड में रह रहे हैं या वहां घूमने गए हैं, तो आप वहां स्थित अमेरिकी दूतावास में जाकर अपना वीजा अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. हालांकि, ये सुविधा केवल टूरिस्ट और बिजनेस वीजा के लिए ही होगी.
वीजा रिन्यू को लेकर भी आया बड़ा अपडेट
जो लोग अमेरिकी वीजा रिन्यू कराना चाहते हैं, उनके लिए भी बड़ा अपडेट है. ऐसे लोगों को अब बायोमेट्रिक्स के लिए नहीं बुलाया जाएगा क्योंकि उनका डेटा पहले से ही दूतावास के पास मौजूद है. ये लोग ड्रॉपबॉक्स के जरिए आवेदन जमा कर सकते हैं.
आमतौर पर बिजनेस और टूरिज्म पर्पस के लिए दो तरह के वीजा जारी किए जाते हैं. अगर आप बिजनेस से जुड़े किसी काम के लिए जा रहे हैं, तो आपको B-1 वीजा के लिए अप्लाय करना होगा. वहीं, अगर आप घूमने जा रहे हैं, तो B-2 वीजा के लिए.
सबसे पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म DS-160 भरना होगा. इस फॉर्म में आपको पर्सनल डीटेल से लेकर ट्रेवल पर्पज समेत तमाम जानकारी देनी होगी. ये करीब 1 घंटे की प्रॉसेस हो सकती है.
क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे, ये भी जान लीजिए
- पासपोर्ट
- ट्रेवल इटिनरी यानी यात्रा के दौरान आप कहां-कहां घूमने जाएंगे, उसकी जानकारी
- रेज्यूमे: इसमें आपके कामकाज और पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी जानकारी
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको इंटरव्यू शेड्यूल करना होगा. अपनी सुविधा के हिसाब से आप दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में स्थित अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास में आप इंटरव्यू के लिए शेड्यूल कर सकते हैं.
वीजा बैकलॉग कम करने के लिए ये काम कर रहा है अमेरिकी दूतावासअमेरिकी दूतावास वीजा बैकलॉग कम करने के लिए पहले भी कई कदम उठा चुका है. इनमें स्टाफ बढ़ाने से लेकर फर्स्ट टाइम अप्लीकेंट्स के लिए स्पेशल इंटरव्यूज तक शामिल हैं. इसके अलावा दूतावास ने 21 जनवरी को स्पेशल सटरडे इंटरव्यू भी लिए थे. हाल ही में वीजा कोटा को बढ़ाकर ढाई लाख किया है.
फिलहाल अमेरिकी वीजा के लिए वेटिंग पीरियड करीब 500 दिनों से ज्यादा का है. अक्टूबर 2022 में B-1 और B-2 वीजा के लिए अप्लाय कर रहे लोगों को करीब 3 साल तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा था.
अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर बताया,
"जनवरी 2023 में हमने 1 लाख से भी ज्यादा वीजा एप्लीकेशन को मंजूरी दी है. ये जुलाई 2019 के बाद से एक महीने में वीजा अप्रूवल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अगले कुछ महीनों में हमारा स्टाफ बढ़ने के बाद वीजा अप्रूवल कैपेसिटी और भी बढ़ जाएगी. हम शनिवार को स्पेशल इंटरव्यूज के और भी सेशन प्लान कर रहे हैं."
कोविड महामारी के दौरान अमेरिकी दूतावास से कई कर्मचारियों को हटा दिया गया था, उसके बाद से ही वीजा में वेटिंग पीरियड बढ़ता जा रहा था.
वीडियो: UAE के इस गोल्डन वीज़ा के लिए आप कैसे अप्लाई करें?