भारत को एक और नई एयरलाइन मिलने वाली है. एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर के बाद अब इस रेस में ‘शंख एयर’ (Shankh Air) शामिल होने वाली है. इस एयरलाइन के ऑपरेशन के लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने हरी झंडी दे दी है. हालांकि, एयरलाइन को आधिकारिक रूप से उड़ानें शुरू करने से पहले डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से मंजूरी लेनी होगी.
भारत के आकाश में उड़ेगा 'शंख', नई एय़रलाइन 'Shankh Air' को सरकार से मंजूरी
Shankh Airlines को ऑपरेशन के लिए दिया गया NOC तीन साल की अवधि के लिए वैध होगा. हालांकि, एयरलाइन को आधिकारिक रूप से उड़ानें शुरू करने से पहले डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से मंजूरी लेनी होगी.

‘शंख एयर’ उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन होगी. इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शंख एयर लखनऊ और नोएडा में अपना हब बनाएगी. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार एयरलाइन का लक्ष्य भारत भर के प्रमुख शहरों को जोड़ना है. ये प्रदेशों के अलग-अलग शहरों और अलग-अलग राज्यों को जोड़ेगी. कंपनी ज्यादा डिमांड वाले रूट और सीमित सीधी उड़ान विकल्पों वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी.
कंपनी ने अक्टूबर 2025 से आगामी नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव रखा है. शंख एयर का रजिस्टर्ड ऑफिस गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ में है. इसकी शुरुआत बिजनेसमैन शरवन के विश्वकर्मा के नेतृत्व में की जा रही है.
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा दिए गए अप्रूवल लेटर में बताया गया है,
“कंपनी को FDI, SEBI के साथ-साथ नियमों और विनियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है.”
आगे कहा गया है कि एयरलाइन के ऑपरेशन के लिए दिया गया NOC तीन साल की अवधि के लिए वैध होगा. एयरलाइन के लॉन्च से उन क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी आ सकती है, जहां वर्तमान में हवाई यात्रा के सीमित विकल्प हैं. इससे पूरे भारत में क्षेत्रीय गतिशीलता बढ़ेगी.
बता दें कि वर्तमान में इंडिगो के पास भारत के एविएशन मार्केट का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा है. इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है. कंपनी का मौजूदा मार्केट शेयर 63 फीसदी है, जो कि आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद है. देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया है. एयर इंडिया का प्लान टाटा ग्रुप द्वारा चलाई जा रही विस्तारा एयरलाइन को खरीदने का भी है. इसके अलावा कंपनी एयर एशिया इंडिया को खरीदने पर भी विचार कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार स्पाइसजेट का मार्केट शेयर पिछले कुछ समय में तेजी से गिर रहा है. जनवरी 2023 में ये 5.6 फीसदी थी. अगस्त 2023 तक ये गिरकर 2.3 फीसदी हो गया था. कंपनी के पास साल 2021 में 10.5 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी थी.
वीडियो: बंदे ने इंडिगो एयरलाइंस को डेटा लीक की दिक्कत ठीक करने की सलाह क्यों दे डाली?