नेपाल के पोखरा में रविवार, 15 जनवरी को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया. विमान में 72 लोग सवार थे, 68 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स. हादसे में 68 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. विमान यती एयरलाइन्स (Yeti Airlines) का था.
नेपाल में प्लेन क्रैश की 5 बड़ी बातें, लैंडिंग से पहले कैसे हुआ हादसा?
रनवे से 10 सेकेंड की दूरी पर था विमान, तभी क्रैश हो गया.
विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. हादसा रविवार की सुबह करीब 11 बजे हुआ. नेपाल की सेना और पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, यती एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि प्लेन ओल्ड एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच क्रैश हुआ.
#लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले क्रैश हुआ विमानशुरुआती तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक हादसा काठमांडू से टेकऑफ के 20 मिनट बाद हुआ. तब विमान डेस्टिनेशन से कुछ किलोमीटर ही दूर था. पोखरा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि येति एयरलाइंस का विमान रनवे से 10 सेकेंड की दूरी पर था, तभी विमान में आग की लपटें दिखाई दीं.
जानकारी के मुताबिक विमान में 57 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 दक्षिण कोरियाई नागरिक सवार थे. इसके अलावा आयरलैंड, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के 1 नागरिक के सवार होने की खबर है.
#तकनीकी खराबी से हुआ हादसानेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ. पोखरा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) कर्मचारी के मुताबिक पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है. विमान के पायलट ने पहले पूर्व की तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी, जिसकी परमिशन मिल गई थी. थोड़ी देर बाद पायलट ने पश्चिम की तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और दोबारा परमिशन दे दी गई थी.
#14 दिन पहले हुआ था पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटनआजतक के सुजीत झा की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था. जानकारी के मुताबिक उद्घाटन वाले दिन 1 जनवरी, 2023 को इसी विमान का डेमो फ्लाई किया गया था.