नेपाल में 12 जुलाई की सुबह भारी बारिश के बीच लैंडस्लाइड की वजह से दो बसें नदी में गिर गईं. भूस्खलन मदन-अश्रित हाईवे पर हुआ (Nepal Landslide News). इस दौरान वहां से गुजर रही दो बसें मलबे की चपेट में आकर त्रिशूली नदी में बह गईं. खबर है कि दोनों बसों में लगभग 63 यात्री सवार थे. वो सभी लापता हैं. जानकारी है कि भारी बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है.
लैंडस्लाइड के चलते 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें नदी में बह गईं, सभी लापता
Nepal Landslide Update: बस में सात भारतीय भी सवार थे. उन सभी की मौत हो चुकी है. मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से लापता बसों और लोगों की तलाश करने में दिक्कतें आ रही हैं.
आजतक से जुड़े रोहित सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, बस में सात भारतीय भी सवार थे. उन सभी की मौत हो चुकी है. चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने मामले की पुष्टी करते बिए ANI को बताया,
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दोनों बसों में बस चालकों समेत कुल 63 लोग सवार थे. सुबह करीब साढ़े तीन बजे भूस्खलन से बसें बह गईं. हम घटना स्थल पर हैं और तलाशी अभियान चल रहा है. लगातार बारिश की वजह से लापता बसों की तलाश करने में दिक्कतें आ रही हैं.
घटना से जुड़े फोटो भी सामने आए हैं. उनमें दिख रहा है सड़क के बीच में भूस्खलन की वजह से मलबा इकट्ठा हो गया है और रास्ता ब्लॉक हो चुका है. पता चला है कि सड़क विभाग ने नारायणघाट काठमांडू सड़क खंड को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया था.
नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ने सभी सरकारी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और बचाव करने का निर्देश दिया है. PM ने पोस्ट में लिखा,
नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन की वजह से बसों के बह जाने और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के चलते संपत्तियों के नुकसान के बाद लापता हुए लगभग पांच दर्जन यात्रियों की रिपोर्ट से बहुत दुखी हूं. मैं गृह प्रशासन समेत सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें प्रभावी ढंग से बचाने का निर्देश देता हूं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते जानकारी दी थी कि मानसून के मौसम की शुरुआत के बाद से नेपाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 62 लोग मारे गए हैं और 90 घायल हुए हैं.
वहां भारी बारिश के चलते संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ है. कम से कम 121 घर जलमग्न हो गए और 82 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए.
वीडियो: हिमाचल प्रदेश: किन्नौर में हुए लैंडस्लाइड के दौरान जान गंवाने वालों की कहानी हिलाकर रख देगी