The Lallantop

बीवी की हत्या कर Google पर कुछ ऐसा सर्च किया कि सीधे जेल पहुंच गया

अमेरिका की अदालत ने Naresh Bhatt नाम के शख्स पर हत्या के आरोप तय किये हैं. नरेश ने कथित तौरपर अपनी नेपाली मूल की पत्नी को मार डाला था. उसका गुनाह शायद पकड़ में भी नहीं आता, अगर Google पर उसने दूसरी शादी के बारे में सर्च ना किया होता.

post-main-image
शख़्स पर आरोप गहराते जा रहे हैं. (फ़ोटो - Facebook/Mamta Kafle Bhatt)

गूगल बाबा ने पूरी दुनिया को इस हदतक अपने पर डिपेंड कर दिया है कि कोई किताब पढ़ने को राजी ही नहीं है. सुई से लेकर तलवार तक और कपड़े धोने से लेकर कार रिपेयर करने तक के नुस्खे गूगल सर्च पर मिल जाते हैं. वो भी होलसेल में. बोले तो बहुत सारी मेहनत बच जाती है. मगर मेहनत बचाने की इसी निंजा टेक्निक ने अमेरिका में रह रहे नरेश भट्ट के गुनाहों से पर्दा हटा दिया. जनाब अपनी बीवी का क़त्ल करने के इल्ज़ाम में जेल तो पहुंचे ही, अब अदालत ने भी उन पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप तय कर दिया है.

दरअसल हुआ कुछ यूं कि अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में रहने वाले नेपाली मूल के नरेश भट्ट की शादी नेपाली मूल की ममता काफले भट्ट से हुई थी. जुलाई 2024 में एक दिन अचानक ममता लापता हो गईं. नरेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तफ़तीश की, मगर लंबे समय तक कोई सुराग नहीं मिला. फिर अचानक एक दिन जांच कर रहे पुलिस डिटेक्टिव की लॉटरी लग गई. जब नरेश के एक पुराने गूगल सर्च पुलिस की नजर पड़ी.

Google Search से खुला राज़

हुआ यूं कि ममता के क़त्ल की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को नरेश पर शक हुआ. लिहाजा उसके सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर ईमेल तक खंगाले गए. कहीं कुछ नहीं मिला. मगर फिर जब नरेश के गूगल सर्च की हिस्ट्री चेक की गई तो एक सर्च ने पुलिस टीम को चौंका दिया. नरेश ने गूगल बाबा से पूछा था

पति या पत्नी की मौत के कितने वक्त बाद दूसरी शादी की जा सकती है?

पुलिस के शक को यकीन में बदलने के लिए इतना सुराग काफी था. नरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सारा सच सामने आ गया. वर्जीनिया स्टेट पुलिस के मुताबिक ममता का शव घर के अंदर ही था. जिसे घसीटकर घर के बाहर ले जाया गया. पुलिस ने नरेश पर ममता के शव को क्षत-विक्षत करने और छिपाने का आरोप भी लगाया है.

इस हत्या की जांच के लिए अमेरिका की एक कोर्ट ने ‘ग्रांड जूरी’ गठित की थी. इस जूरी ने अब चार्जशीट भी सौंप दी है. CNN की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस का कहना है कि ये आरोप उन सबूतों से जुड़ा है, जिनसे पता चलता है कि उनकी पत्नी ममता काफले भट्ट के शव के टुकड़े किए गए थे. मामले की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होनी है. 

मामला क्या है?

ममता भट्ट नाम की नेपाली मूल की महिला जुलाई के आख़िरी हफ़्ते में लापता हो गई. 29 जुलाई को उनका फ़ोन आखिरी बार ऑन पाया गया. बाद में पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान, पुलिस ने ममता के पति नरेश भट्ट से पूछताछ की. इस पूछताछ में नरेश ने कई ऐसी बातें कीं, जिनसे पुलिस को उन पर शक हुआ. बाद में पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ जांच शुरू की. इस दौरान, नरेश की बताई गई, कई बातों पर पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा. कोर्ट ने जांच के लिए टीम गठित की.

ये भी पढ़ें - ममता भट्ट के लापता होने के बाद क्या-क्या पता चला, पूरी कहानी

ममता और नरेश भट्ट आख़िर हैं कौन?

नरेश और ममता दोनों ही नेपाली मूल के हैं, जो अमेरिका में रह रहे थे. 28 साल की ममता UVA हेल्थ प्रिंस विलियम मेडिकल सेंटर में नर्स का काम करती थीं. वहीं, नरेश भट्ट अमेरिकी सेना में रिजर्व ऑटोमेटेड लॉजिस्टिक्स विशेषज्ञ रह चुके हैं. वो जून 2017 से फ़रवरी 2024 तक सेवा में रहे. दोनों की शादी लगभग 4 साल पहले हुई थी. दोनों की साल भर की एक बेटी नीमा भी है.

बताया गया कि ममता का परिवार नेपाल के कावरेपालनचोक जिले से है. जबकि नरेश का परिवार कंचनपुर से है.

वीडियो: मध्य प्रदेश: पति पत्नी का ऐसा झगड़ा कभी सुना नहीं होगा