The Lallantop

'अटकी, लटकी, भटकी', शिमला में पीएम मोदी किसके लिए ऐसा बोल गए?

चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने शिमला में रैली की. इसमें उन्होंने अपनी सरकार के आठ सालों के काम गिनाए.

post-main-image
(फोटो साभार: पीआईबी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में (Narendra Modi in Shimla) एक रोड शो किया है. इसमें उन्होंने अपनी सरकार की कई नीतियों का बखान किया और विकास की ओर निरंतर बढ़ते रहने का दावा किया है.

चूंकि कुछ महीने बाद ही हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए मोदी की इस रैली को चुनाव के नजरिये से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीजेपी ये उम्मीद जता रही है कि उसे लगातार दूसरी बार हिमाचल प्रदेश की सत्ता मिलेगी. बता दें कि इसी साल नवंबर महीने में हिमाचल और पीएम मोदी के गृह जिले गुजरात में विधानसभा चुनाव होंगे.

मोदी के रोड शो के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय टेलीग्राफ कार्यालय (सीटीओ) से रानी झांसी पार्क तक पैदल चलकर आधा किलोमीटर की दूरी तय की. इस दौरान उन्होंने शिमला के रिज मैदान में गरीब कल्याण सम्मेलन सभा को संबोधित किया और वर्चुअल माध्यम से 16 सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की.

नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकार की योजनाओं की आलोचना करते हुए उन्हें 'अटकी, लटकी भटकी योजना' करार दिया है.

उन्होंने कहा, 

'पहले 'अटकी लटकी भटकी' योजनाओं के बारे में बात होती थी, परिवारवाद था, घोटाले होते थे. लेकिन आज सिर्फ सरकारी योजना से लाभ की चर्चा होती है. आज भारत के स्टार्ट-अप्स की वैश्विक स्तर पर चर्चा होती है. यहां तक कि वर्ल्ड बैंक भी भारत के इज ऑफ डूइंग बिजनेस के बारे में बात कर रहा है.'

पीएम मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार एक नया भारत बनाने की दिशा में काम कर रही है, न कि वोट बैंक के लिए. उन्होंने कहा, 

'हमारे देश में वोट बैंक की राजनीति दशकों से होती आ रही है. अपना वोट बैंक बनाने की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है. हम वोट बैंक नहीं एक नया भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं.'

पीएम मोदी ने कहा कि अब सरकार 'मालिक' की भूमिका में नहीं है, बल्कि वो 'सेवक' की तरह पेश आ रही है. वे बोले 

'गरीबों की सेवा, सुशासन और हमारी कल्याणकारी योजनाओं ने लोगों के लिए सरकार के मायने बदल दिए हैं. अब सरकार मालिक नहीं, सेवक है.'

इस दौरान मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि साल 2014 के पहले की सरकार भ्रष्टाचार को रोक नहीं पा रही थी और उन्होंने इसके आगे घुटने टेक दिए थे. योजनाओं के पैसे जरूरतमंदों तक पहुंचने से पहले लूट लिए जाते थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में अपने इस कार्यक्रम के दौरान 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 11वीं किस्त जारी की. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 2000 रुपये की तीन किस्त में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं.

इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना संकट से उभर पाया है. उन्होंने कहा, 

‘हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने पिछले 4 वर्षों में राज्य के विकास के लिए काम करने की कोशिश की है. आपके आशीर्वाद से हम हिमाचल प्रदेश में फिर से अपनी सरकार बनाएंगे. पीएम मोदी और राज्य के लोगों के बीच का संबंध बहुत मजबूत है.’

कार्यकाल के आठ साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिसमें आगामी चुनाव वाले राज्यों को प्राथमिकता दी जा रही है.

दुनियादारी: रूस-यूक्रेन युद्ध के ताजा हालात क्या हैं? युद्ध का नतीजा कब निकलेगा?