The Lallantop

'नरेंद्र मोदी तानाशाही चला रहे हैं', संसद में हंगामे के बाद बोले मल्लिकार्जुन खरगे

'JPC के गठन की मांग करते हैं तो हमारा माइक बंद कर दिया जाता है.'

post-main-image
पीएम नरेंद्र मोदी और सदन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे. (फोटो - PTI और आजतक)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘तानाशाही’ चलाने का आरोप लगाया है. सोमवार, 13 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होना था. शुरू हुआ भी. लेकिन होते ही बवाल कट गया. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए भाषण के लिए माफ़ी मांगने को कहा. इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने हो-हल्ला मचा दिया. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

हंगामे के बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के राज में क़ानून और लोकतंत्र का राज ‘नहीं’ है. वो ‘तानाशाही’ की तरह देश चला रहे हैं और फिर लोकतंत्र की बात करते हैं. खरगे ने कहा,

"हम अडानी शेयरों की जांच के लिए JPC के गठन की मांग कर रहे हैं. जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं, तो हमारा माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है."

सदन की कार्यवाही से पहले खरगे ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि विपक्ष बजट सत्र में बेरोजगारी, महंगाई और केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी का मुद्दा उठाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,

"विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई और ED-CBI के छापे सहित हर मुद्दे को उठाएगा. हम रणनीति बनाने के लिए सभी विपक्षी नेताओं की राय लेंगे. सरकारी एजेंसियों ने बिना किसी हमदर्दी के लालू प्रसाद यादव जैसे बुज़ुर्ग नेता और उनकी गर्भवती बहू को इतना परेशान किया और कर रही हैं. एजेंसियां अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए आज़ाद हैं, लेकिन बदले के लिए ऐसा करना और राजनीतिक रूप से प्रभावित होना गलत है."

चर्चा में रहे राहुल के बयान

राहुल गांधी के जिन बयानों पर बीजेपी ने मांफी की मांग की, वे उन्होंने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान दिए थे. इनमें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिया गया बयान काफी चर्चा में रहा. इसमें कांग्रेस नेता ने नरेंद्र मोदी सरकार पर मीडिया और संवैधानिक संस्थानों को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी देश के ढांचे को बर्बाद कर रहे हैं. वहीं लंदन में एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में राहुल ने RSS को ऐसा फासीवादी संगठन बताया था जो छिपकर राजनीतिक प्रतियोगिता का इस्तेमाल करते हुए उसी को खत्म करने का काम करता है.

वीडियो: पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष की चुटकी ली, हाज़िर-जवाब खड़गे ने लाजवाब कर दिया