The Lallantop

नैनीताल में बड़ा हादसा, मैक्स खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत

Nainital road accident : नैनीताल में एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

post-main-image
रिपोर्ट के मुताबिक वाहन में 11 लोग सवार थे. ( तस्वीर: India Today)

नैनीताल के बेतालघाट (Nainital, Betalghat road accident) इलाके में एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. जिसमें 8 लोगों की जान जाने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि वाहन में 11 लोग सवार थे. जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना सोमवार, 8 अप्रैल देर रात की है.

India Today से जुड़े लीला सिंह बिष्ट की रिपोर्ट के मुताबिक नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्र बेतालघाट में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. और गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए. मृतकों के नाम विशराम चौधरी, धीरज, अन्तराम चौधरी, विनोद चौधरी, उदय राम चौधरी, तिलक चौधरी, गोपाल बसनियत और राजेन्द्र कुमार बताए जा रहे हैं. दुर्घटना में शांति चौधरी, छोटू चौधरी, और प्रेम बहादुर घायल हुए हैं.

Hindustan Times की खबर के मुताबिक मृतकों में 7 नेपाली नागरिक थे. खबर के मुताबिक बेलाघाट SHO अनीश अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. पास के गांव के लोगों और राज्य आपदा प्रबंधन (SDRF) टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. उन्होंने ये भी कहा कि अंधेरा और खाई गहरी होने की वजह से रेस्क्यू करने में करीब दो घंटे का समय लगा.

SHO ने ये भी बताया कि घटना नैनीताल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर हुई. मृतक बेतालघाट के ऊंचाकोट गांव में काम करते थे. ये लोग जल जीवन मिशन के एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. इनमें से अधिकांश लोग नेपाल के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री की कार से टकराए BJP कार्यकर्ता की मौत, FIR किस पर हुई?

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि मंगलवार, 8 अप्रैल नेपाल के 9 लोगों ने देर रात काम खत्म करने के बाद घर वापस जाने के लिए एक मैक्स बुक की. इन लोगों को इस गाड़ी से रामनगर से होते हुए चंपावत जिले के टनकपुर इलाके में जाना था. टनकपुर नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है.  

बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 10 बजे बस्कोट गांव के राजेन्द्र कुमार जो गाड़ी चला रहे थे. उनका नियंत्रण गाड़ी से हट गया और वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.  
जिसके बाद पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. 

वीडियो: मनाली, नैनीताल, शिमला से आ रही ये तस्वीरें डराने वाली हैं!