The Lallantop

नागपुर हिट एंड रन केस: प्रदेश BJP प्रमुख का बेटा जिस बार में गया था, उसका CCTV फुटेज गायब

महाराष्ट्र BJP प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत के नाम पर रजिस्टर्ड ऑडी कार से कई गाड़ियों को टक्कर मारने का मामला. पुलिस के मुताबिक हादसे से पहले संकेत और उसके दोस्त एक बार में मौजूद थे, जहां का CCTV फुटेज गायब है.

post-main-image
कार महाराष्ट्र BJP प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत के नाम पर रजिस्टर है. (ऑडी कार की फोटो: PTI)

महाराष्ट्र के नागपुर में 9 सितंबर की सुबह-सुबह एक ऑडी कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी थी. इस टक्कर के कारण दो लोग घायल हो गए थे. गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. इस मामले में ये पता चला था कि कई गाड़ियों को टक्कर मारने वाली ऑडी महाराष्ट्र BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की थी. अब खबर है कि इस ऑडी में सवार BJP नेता के बेटे संकेत बावनकुले और उसके दोस्त हादसे से पहले जिस बार में थे, उसका CCTV फुटेज गायब हो गया है. ये जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. पुलिस ने बताया कि जांच के तहत बार का DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) जब्त कर लिया गया है.

कार कौन चला रहा था?

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना नागपुर के रामदासपेठ इलाके की है. आरोप है कि संकेत बावनकुले की ऑडी कार से 9 सितंबर की सुबह कई वाहनों को टक्कर मारी गई थी. इस टक्कर में मोपेड पर सवार दो लोग घायल हो गए थे. वहीं टक्कर के बाद भी ऑडी कार रुकी नहीं और आगे बढ़ गई थी. कार कथित तौर पर संकेत का दोस्त अर्जुन हावरे चला रहा था.

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त एक कार ने मनकापुर टी पॉइंट तक इस ऑडी कार का पीछा किया था. कार में सवार अर्जुन हावरे और रोनित चित्तवमवार नाम के दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था. हालांकि, बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

CCTV फुटेज गायब!

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक इस मामले से जुड़ा एक CCTV फुटेज गायब है. सीताबुलडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जब संकेत और उसके दोस्त घटना से पहले “ला होरी बार” में थे, उस समय का CCTV फुटेज गायब है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 

"हमने बुधवार (11 सितंबर) को बार का DVR जब्त कर लिया और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है." 

पुलिस अधिकारी का ये भी कहना है कि ला होरी बार के मैनेजर ने जांच अधिकारियों को पहले CCTV फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सौंपने से मना कर दिया था. उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई का डर दिखाए जाने के बाद बार मैनेजर माना. हालांकि, अधिकारी ने बताया, 

“हमें पता चला कि बार में रविवार (8 सितंबर) रात से कोई फुटेज उपलब्ध नहीं है. आगे की जांच चल रही है.”

पुलिस के अनुसार, संकेत और उसके दोस्तों ने बार में शराब पी और चिकन-मटन खाया था. साथ ही, पुलिस ने पहले दावा किया था कि संकेत कार में सवार था, लेकिन दुर्घटना के समय वो गाड़ी नहीं चला रहा था. 

वहीं घटना के बाद महाराष्ट्र BJP प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से बात की थी. उन्होंने इस बात को माना था कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर रजिस्टर्ड है. उन्होंने कहा था,

"पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.”

BJP नेता ने बताया था कि उन्होंने किसी भी पुलिस अधिकारी से बात नहीं की और कानून सभी के लिए समान होना चाहिए. इस मामले की जांच कर रही पुलिस धरमपेठ, रामदासपेठ और अन्य इलाकों के CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

वीडियो: दलीप ट्रॉफी में BCCI ने खेल किया, India C से ऐसे जुड़े शतक लगाने वाले ईशान किशन!