The Lallantop
Logo

सदन में दलितों की बात न रखने का आरोप लगाया, सभापति ओम बिरला पर भड़के चंद्रशेखर

भीम आर्मी प्रमुख और सांसद Chandrashekhar राजस्थान में शिक्षक की हत्या को लेकर संसद में आवाज़ उठाना चाहते थे. मगर कथित तौर पर उन्हें मौक़ा नहीं दिया गया.

राजस्थान के सलूम्बर ज़िले में एक शिक्षक की हत्या को लेकर गांव वालों में काफ़ी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वो विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसी हमले को लेकर भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संसद में आवाज़ उठाना चाहते थे. मगर कथित तौर पर उन्हें मौक़ा नहीं दिया गया. इसीलिए उन्होंने तख़्ती लेकर प्रदर्शन किया. देखिए वीडियो.