The Lallantop

आज आसमान में सूरज को घेरने वाला रंग-बिरंगा घेरा इंद्रधनुष नहीं था, तो फिर क्या था?

लोगों ने कहा कि इससे पहले ऐसा नजारा जिंदगी में कभी नहीं देखा.

post-main-image
आसमान में कैसे बन गया गोल इंद्रधनुष? (आजतक फोटो)

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार, 28 अप्रैल के दिन लोगों को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. यहां के आसमान में सूरज को पूरा घेरते हुए एक इंद्रधनुष बन गया. उसी की तरह पूरा गोल. ये नजारा देख प्रयागराज के लोग चकित रह गए और उसे अपने कैमरे में कैद करने लगे. लोगों ने बताया कि प्रयागराज में ऐसा दृश्य पहली बार देखने को मिला है.

वैज्ञानिकों ने क्या कहा?  

आजतक से जुड़े पंकज श्रीवास्तव से मिली जानकारी के मुकातिक खगोल विज्ञानी इसे इंद्रधनुष नहीं, बल्कि वॉटर हॉलो या हेलो कहते हैं. सूरज के आसपास इस तरह का गोल घेरा तब बनता है जब सूरज के आसपास बादल होते हैं और उनमें बर्फ की बूंदे भी होती हैं. उनसे रिफ्लेक्ट होकर सूरज की किरणें जमीन पर गिरती हैं. इसके कारण ही लोगों को यह खगोलीय घटना दिखाई देती है.

आकाश वर्मा नाम के एक व्यक्ति ने आजतक से बात करते हुए कहा,

“मैंने रेनबो देखा, इस तरह का रेनबो पहली बार देखा है. पहले तो बारिशों में देखा था कि आधा सर्कल बनता था, मगर अभी ये पूरा सर्कल बना हुआ है. सूरज चारों तरफ से घिरा हुआ है. ऐसा मैंने पहली बार देखा है.”

दूसरे चश्मदीद अरविंद कुमार सिंह ने बताया,

“ये सतरंगी, जिसे हम रेनबो कहते हैं, ये आमतौर पर यू-सर्कल में होता है... पर ये एक तरह का गोल सर्कल है. पहली बार इस तरह का दिखा है. 40 साल में पहली बार ऐसा देखा है.” 

लखनऊ में दिखी थीं रहस्यमय लाइटें

कुछ समय पहले यूपी के लखनऊ में रात में लोगों को अजीबोगरीब लाइटें आसमान में जगमगाती दिखी थीं. आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रात के अंधेरे में एक कतारबद्ध तरीके की कई लाइटें नजर आई थीं. ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शुरू में अफवाहों के साथ सवाल किए गए कि क्या अमेरिका के बाद अब भारत में भी यूएफऔ यानी किसी दूसरी दुनिया के लोग आने लगे हैं. लेकिन बाद में बताया गया कि असल में वो अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा भेजा गया इंटरनेट सैटलाइट था.

वीडियो: क्या पीएम मोदी ने असंवेदनशील बयान दिया? राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेता हमलावर