म्यांमार में 28 मार्च को भूकंप के बेहद शक्तिशाली झटके महसूस किए गए. इनकी तीव्रता 7.7 मापी गई. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र मंडाले शहर के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था. म्यांमार में आए भूकंप के तगड़े झटकों का असर थाईंलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस हुआ. भूकंप की वजह से बैंकॉक पूरी तरह से लॉकडाउन है. मेट्रो सेवाएं रोक दी गई हैं. शेयर बाजार में ट्रेडिंग भी थम गई है. एयरपोर्ट और सबवे बंद कर दिए गए हैं. थाईलैंड में भूकंप से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
म्यांमार-थाईलैंड में तगड़ा भूकंप, भारी तबाही, कई इमारतें जमींदोज, एक की मौत, 50 लापता
Myanmar में 28 मार्च को 7.7 की तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का असर Thailand की राजधानी Bangkok तक महसूस किया गया. सोशल मीडिया पर म्यांमार के मांडले शहर की तस्वीरें आई हैं जिनमें सड़कों पर ढही हुई इमारतें और बिखरा हुआ मलबा दिखाई दे रहा है.

भूकंप के झटकों के बाद बैंकॉक में सैंकड़ो लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकल गए. यहां एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढहने की भी खबर है. इन झटकों के बाद थाईलैंड में इमर्जेंसी लगा दी गई है. वहीं म्यांमार अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया,
हमने तलाशी शुरू कर दी है. हम यांगून में हुए लोगों और संपत्ति के नुकसान का पता लगाने के लिए घूम रहे हैं. अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं मिली है.
म्यांमार के मंडाले शहर में भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. यहां शहर के कई मंदिर और बौद्ध स्थल टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए गए हैं जिसमें म्यांमार के मंडाले में भारी तबाही की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. इन वीडियोज में मांडले शहर की सड़कों पर ढही हुई इमारतें और बिखरा हुआ मलबा दिखाई दे रहा है. हालांकि रॉयटर्स ने इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं की है. मंडाले में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया,
जब सब कुछ हिलने लगा तो हम सभी घर से भागे. मैंने अपनी आंखों के सामने पांच मंजिला इमारत को ढहते देखा. मेरे शहर में हर कोई सड़क पर है. और कोई भी इमारत को अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा है.
म्यांमार की राजधानी यांगून में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देश के सबसे बड़े शहर में कई लोग झटकों के बाद इमारतों से बाहर निकल कर भागे.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में झटकों से घबराकर लोग सड़कों पर निकल आए. उनमें से कई लोग स्विमिंग सूट और बाथरोब (नहाने के कपड़े) में दिख रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बैंकॉक शहर में स्थित एक ऑफिस का टावर कम से कम दो मिनट तक हिलता रहा. और दरवाजे और खिड़कियां एक-दूसरे से जोर-जोर से टकराती रहीं. सैंकड़ों कर्मचारियों को इमर्जेंसी लैडर (सीढ़ी) से बाहर निकाला गया. कुछ कर्मचारी सदमे में थे. इमारतों के हिलने के दौरान लोगों की चीखें सुनी जा सकती हैं.
वीडियो: दुनियादारी: जापान भूकंप के बाद क्या दिखा, सेना तैनात, दुनिया क्या सीख सकती है?