The Lallantop

महिला के सामने उसके पुरुष मित्र के कपड़े उतारे, फिर दोनों को खंभे से बांधकर पीटा

Muzaffarpur: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. ख़बरों के मुताबिक स्थानीय लोगों को दोनों के रिश्ते पर ऐतराज था. वीडियो में देखा जा सकता है कि इन दोनों को रस्सी के सहारे खंभे से बांधा गया है. दोनों दर्द से कराह रहे हैं. भीड़ ने पुरुष को अर्धनग्न कर दिया है.

post-main-image
बिहार में महिला-पुरुष को खंभे से बांधकर पीटा (फोटो: इंडिया टुडे)

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से एक हैरान कर देने मामला सामने आ रहा है. जहां एक महिला और पुरुष की अमानवीय तरीके से पिटाई करने के बाद उन्हें खंभे से बांध दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. लल्लनटॉप इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

बिहार पुलिस के मुताबिक महिला समस्तीपुर जिले की रहने वाली है, जबकि पुरुष मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और स्थानीय लोगों ने उनके साथ होने पर आपत्ति जताई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि इन दोनों को रस्सी के सहारे खंभे से बांधा गया है. दोनों दर्द से कराह रहे हैं. भीड़ ने पुरुष को अर्धनग्न कर दिया है. 

SP मुजफ्फरपुर (ग्रामीण) विद्या सागर ने बताया-

“ये वीडियो उनके वॉट्सऐप पर भेजा गया. वीडियो से पता चल रहा है कि पुरुष मुजफ्फरपुर के सकरा क्षेत्र का निवासी है. हालांकि इस मामले में उनका कहना है कि यह वीडियो समस्तीपुर जिले का है या हमारे क्षेत्र (मुजफ्फरपुर) का है. ये कहना मुश्किल है. लेकिन पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.” 

पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों की पहचान करने और घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: शख्स को ससुराल में 19 दिन तक बंधक बना रखा, फिर पेड़ से बांधकर पीटा, VIDEO वायरल

इससे पहले 23 सितंबर को एक ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया था. जब एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया था. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पहले पीड़ित युवक को घसीटा. फिर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे जंजीर के सहारे पेड़ से बांध दिया गया. फिर पीड़ित युवक के कपड़े उतरवाए गए और उसे महिलाओं के कपड़े पहनने पर मजबूर किया गया. इसके बाद युवक को जूतों की माला पहना दी गई. घटना का वीडियो भी बनाया गया. युवक ने पुलिस को बताया था कि उसे 19 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया.

 23 सितंबर को इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन गिरफ्तार आरोपियों में पीड़ित युवक की पत्नी भी शामिल थी.

वीडियो: कानपुर: प्रेम प्रसंग के शक में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल