The Lallantop

बिना हेलमेट-मास्क के चालान कटा तो विवेक ओबेरॉय ने अपनी ही तफरी ले ली!

चालान कटा, वो भी वैलेंटाइन डे वाले दिन.

post-main-image
बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान कटने के बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय ने माफ़ी मांग ली है. (स्क्रीनग्रैब- विवेक ओबेरॉय इंस्टाग्राम)
फ़िल्म एक्टर विवेक ओबेरॉय ने मुंबई पुलिस से माफ़ी मांगी है. वैलेंटाइन डे के दिन विवेक अपनी पत्नी के साथ बाइक राइड पर निकले थे. इस दौरान वो ट्रैफिक और कोरोना, दोनों के नियम तोड़ते नज़र आए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन पर कार्रवाई भी की. अब इस कार्रवाई के बाद एक्टर ने अपनी सफ़ाई भी कुछ अलग अंदाज में दी है. उन्होंने ट्वीट किया है-
"प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया है! निकले थे नई बाइक पर हम और हमारी जान, बिना हेलमेट के कट गया चालान! राइडिंग विदाउट ए हेलमेट? मुंबई पुलिस विल डू ए चेकमेट! सुरक्षा सबसे जरूरी है ये ऐहसास दिलाने के लिए मुंबई पुलिस का शुक्रिया. सुरक्षित रहिए, हेलमेट और मास्क पहनिए."
क्या था पूरा मामला
दरअसल विवेक अपनी पत्नी के साथ वेलेंटाइन डे पर बाइक ड्राइव पर निकले थे. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था. बस गलती उन्होंने ये कर दी कि बाइक राइड के दौरान उन्होंने ना तो हेलमेट पहना था और ना ही मास्क लगाया था. उन्होंने 14 फरवरी को इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था-
"वैलेंटाइन डे की बेहतरीन शुरुआत, मैं, मेरी पत्नी और वो. मजा आ गया."

बस फिर क्या था. विवेक का ये रोमांटिक वीडियो खूब वायरल हुआ. हालांकि जब मुंबई पुलिस की इस वीडियो पर नज़र पड़ी तो उन्होंने सबसे पहले एक्टर का 500 रुपये का ई-चालान काट दिया. ये चालान 19 फरवरी की शाम 7:02 बजे काटा गया था. मुंबई के सांताक्रूज पुलिस डिवीजन के इंस्पेक्टर नंदकिशोर जाधव ने एक्टर का चालान काटा.
मुंबई पुलिस ने क्या कार्रवाई की
विवेक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 29/177 और एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. जुहू के पुलिस स्टेशन में एक केस भी दर्ज किया गया था. वैसे ये पहली बार नही है जब मुंबई पुलिस ने किसी बड़े सेलेब्रिटी के खिलाफ एक्शन लिया हो. हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर रणबीर कपूर की गाड़ी को भी लॉक कर दिया था जब उन्होंने नो पार्किंग जोन में अपनी गाड़ी पार्क की थी. हाल-फिलहाल के और भी कई ऐसे किस्से सुर्खियों में रहे थे.