The Lallantop

मुंबई के समुद्र में नौसेना की स्पीडबोट ने 110 यात्रियों से भरी फेरी को मारी टक्कर, 13 की मौत

नौसेना के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि जो स्पीडबोट नाव से टकराई है, उसके इंजन का ट्रायल चल रहा था. इंजन में खराबी के कारण बोट का नियंत्रण बिगड़ गया. बाद में नौसेना ने भी इसकी पुष्टि की है.

post-main-image
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर आए लोग. (फोटो- पीटीआई)

मुंबई में समंदर किनारे 110 लोगों से भरी एक नाव पलट गई, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है. कुछ लोगों की हालत गंभीर है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय नौसेना की एक स्पीड बोट की टक्कर के कारण ये हादसा हुआ. नाव पर सवार 99 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. ये हादसा गेटवे ऑफ इंडिया के पास हुआ है. बचाव अभियान में पुलिस के साथ-साथ नौसेना और कोस्ट गार्ड को भी लगाया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट बताती है कि नीलकमल नाम की ये नाव यात्रियों को लेकर एलीफेंटा आइलैंड की तरफ जा रही थी. ये मुंबई में एक चर्चित टूरिस्ट स्पॉट है. शाम करीब चार बजे नेवी की स्पीड बोट उससे टकरा गई, जिससे नाव पलटी है. नाव पर 5 क्रू मेंबर भी थे.

नौसेना के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि जो स्पीडबोट नाव से टकराई है, उसके इंजन का ट्रायल चल रहा था. इंजन में खराबी के कारण बोट का नियंत्रण बिगड़ गया. बाद में नौसेना ने भी इसकी पुष्टि की है.

हादसे पर भारतीय नौसेना ने भी एक बयान जारी किया. इसमें लिखा है, 

“आज दोपहर, मुंबई हार्बर में इंजन ट्रायल के दौरान इंजन में गड़बड़ी के कारण भारतीय नौसेना की एक बोट का नियंत्रण बिगड़ गया. इसके कारण बोट यात्रियों से भरी एक नाव से टकरा गई, जिससे नाव पलट गई. अब तक 13 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है. जिन लोगों को घटनास्थल से रेस्क्यू किया गया, उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

नौसेना ने आगे बताया कि तलाशी और रेस्क्यू अभियान तुरंत शुरू किया गया. लोगों को बचाने के लिए नौसेना की 11 नाव, चार हेलिकॉप्टर, समुद्री पुलिस की तीन नाव और कोस्ट गार्ड की एक नाव इस्तेमाल की जा रही हैं. रिपोर्ट लिखे जाने तक 99 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री ने हादसे पर क्या बताया?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस हादसे की जांच नौसेना और राज्य सरकार करेगी. उन्होंने हादसे के बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों में तीन नौसेना के जवान हैं और 10 आम नागरिक हैं. फडणवीस ने कहा कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारवालों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि दोनों नावों के घायल लोगों और नौसेना के जवानों को तत्काल मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: संभल मंदिर में अब क्या मिला? यूपी विधानसभा में सीएम योगी और राजा भैया क्यों भड़के?