The Lallantop

मुलायम सिंह यादव की वो तस्वीरें, जो कहीं देखने को नहीं मिलेंगी!

अपने राजनीतिक करियर में मुलायम सिंह यादव ने तीन बार यूपी की सत्ता संभाली.

post-main-image
मुलायम सिंह यादव (File Photo)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन. 

Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह यादव ने सोमवार, 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. (File Photo)

Mulayam Singh Yadav

82 साल के मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. राजनीति में उनके समर्थक और उनके विरोधी भी उन्हें 'नेताजी' कहकर बुलाते हैं.(File Photo)

Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ था. वो राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा से प्रभावित थे. (File Photo)

Mulayam Singh Yadav

1967 में पहली बार लोहिया की संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी (SSP) से विधायक बने थे. लोहिया की मौत के बाद मुलायम ने चरण सिंह की भारतीय कृषक दल (BKD) जॉइन कर ली थी. (File Photo)

1974 में बीकेडी के टिकट से ही मुलायम दोबारा विधायक बने थे. इसी साल सोशलिस्ट पार्टी और कृषक दल का विलय हो गया और नई पार्टी का नाम रखा गया- भारतीय लोक दल (BLD). (File Photo)

Mulayam Singh Yadav

1977 में BLD भी जनता पार्टी के साथ मिल गई. उसी साल मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश की राज्य कैबिनेट में मंत्री बने. (File Photo)

Mulayam Singh Yadav

1979 में चरण सिंह ने जनता पार्टी से नाता तोड़ लिया और लोक दल के नाम से नई पार्टी बना ली. मुलायम उनके साथ ही रहे. (File Photo)

Mulayam Singh Yadav

1989 में मुलायम ने जनता दल के साथ नाता जोड़ लिया. और फिर जनता दल की तरफ से मुलायम सिंह यादव पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने. (File Photo)

जनता दल को बीजेपी बाहर से समर्थन दे रही थी. लेकिन 1990 में जनता दल टूटा और मुलायम सिंह, चंद्रशेखर (पूर्व पीएम) के साथ चले गए. (File Photo) 

इस नए दल को समाजवादी जनता पार्टी (SJP) कहा गया. सितंबर 1992 में मुलायम ने इस पार्टी को छोड़ा और समाजवादी पार्टी बनाई. (File Photo)

Mulayam Singh Yadav

1993 में सपा के 'नेताजी' दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. इस बार कांशीराम की बहुजन समाज पार्टी (BSP) उनका समर्थन कर रही थी. (File Photo)

1996 में मुलायम पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए थे. तब एचडी देवगौड़ा की सरकार में वे रक्षा मंत्री भी बनाए गए थे. (File Photo)

Mulayam Singh Yadav

साल 2003 में मायावती के इस्तीफे के बाद मुलायम सिंह यादव तीसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बने थे. (File Photo)

Mulayam Singh Yadav

फिर 2012 में सपा ने बहुमत से सरकार बनाई तब उन्होंने खुद सीएम न बनकर अपने बेटे अखिलेश यादव को सीएम बनाया. (File Photo)

अपने राजनीतिक करियर में मुलायम सिंह यादव ने तीन बार यूपी की सत्ता संभाली. (File Photo)

Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह यादव मे दो शादियां की. पहली पत्नी माल्ती देवी का 2003 में देहान्त होने के बाद उन्हें साधना गुप्ता से शादी की. (File Photo)

Mulayam Singh Yadav

 

UP चुनाव: आजमगढ़ में BSP प्रत्याशी सरोज पाण्डेय मुलायम के दोस्त बलराम यादव पर क्या आरोप लगाए?