चीन (China) दौरे से लौटे बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनूस (Muhammad Yunus) का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में वो चीनी अर्थव्यवस्था के विस्तार की वकालत करते दिख रहे हैं. और इसके लिए उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लैंडलॉक्ड बताते हुए बांग्लादेश को पूरे इलाके के समुद्र का एकमात्र गार्डियन बता दिया.
मोहम्मद यूनुस ने नॉर्थ ईस्ट को लेकर जो कहा उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता!
Bangladesh के अंतरिम सरकार के सलाहकार Muhammad Yunus ने अपने चार दिवसीय चीन दौरे पर भारत के North East राज्यों को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य जिन्हें सेवन सिस्टर्स कहा जाता है लैंड लॉक्ड हैं. उनके पास समुद्र तक पहुंचने का रास्ता नहीं है. बांग्लादेश उस रीजन में समुद्र का एकमात्र गार्डियन है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद यूनूस ने कहा,
भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य जिन्हें सेवन सिस्टर्स कहा जाता है लैंड लॉक्ड हैं. उनके पास समुद्र तक पहुंचने का रास्ता नहीं है. बांग्लादेश उस रीजन में समुद्र का एकमात्र गार्डियन है. इससे निवेश का बड़ा अवसर मिलता है.
उन्होंने चीन को बांग्लादेश में निवेश का आमंत्रण देते हुए कहा कि यहां चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है. इस इलाके में चीजों को बनाया जा सकता है और पूरी दुनिया में बेचा जा सकता है. यूनुस का ये बयान पिछले सप्ताह चीन की चार दिवसीय यात्रा (26 से 29 मार्च) के दौरान का है. उनके भाषण के वीडियो क्लिप को अंतरिम सरकार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
मोहम्मद यूनुस के इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने इस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा,
यह दिलचस्प है कि यूनुस इस आधार पर चीनियों से सार्वजनिक अपील कर रहे हैं कि भारत के 7 राज्य लैंडलॉक्ड हैं. चीन के बांग्लादेश में निवेश का स्वागत है, लेकिन 7 भारतीय राज्यों के लैंडलॉक्ड होने का इससे क्या मतलब है?
भारत के लिए पश्चिम बंगाल के उत्तर में स्थित 'चिकन नेक' कॉरिडोर के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों तक पहुंचना आर्थिक और रणनीतिक रूप से एक चुनौती रही है. पिछले डेढ़ दशक में ढाका और दिल्ली मिलकर इस समस्या से निपटने पर काम कर रहे थे. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की नेतृत्व वाली सरकार के साथ भारत ने बांग्लादेश के रास्ते इन राज्यों में पहुंचने के तरीकों पर काम किया था.
‘चिकन नेक’ भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. इसे सिलिगुड़ी कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता है. पूर्वोत्तर के इन राज्यों को सेवेन सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है. इनमें नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा शामिल हैं.
29 मार्च को अपनी चीन यात्रा खत्म करते हुए यूनुस ने कहा,
उनके देश के लिए बीजिंग को एक अच्छे मित्र के तौर पर देखना महत्वपूर्ण है. उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच के संबंध एक नए दौर में प्रवेश करेंगे. पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंध बहुत मजबूत रहे हैं. हमारा व्यापार बहुत मजबूत है. और चीन के साथ सहयोग से हमें फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें - PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखी चिट्ठी, बांग्लादेश को 1971 की बातें याद दिलाईं
इससे पहले 28 मार्च को उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक और आर्थिक संकट से प्रभावित बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को दोबारा से खड़ा करने के लिए और अधिक निवेश की मांग की.
मोहम्मद यूनुस इस सप्ताह के अंत में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए थाईलैंड जाने वाले हैं. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इच्छा जताई है. लेकिन भारत की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. प्रधानमंत्री मोदी 3 और 4 अप्रैल को थाईलैंड में होंगे.
वीडियो: नोबेल पुरस्कार विजेता इकॉनमिस्ट मोहम्मद यूनुस ने इंडियन इकॉनमी की हालत पर बड़ा बयान दिया है
