The Lallantop

सड़क पर चायवाले का BJP विधायक से तगादा- "4 साल हो गए, पैसा कब दोगे"

विधायक बोले- ''मुझे नहीं पता कब के पैसे हैं?

post-main-image
विधायक करण सिंह से बात करता चायवाला | फोटो : एमपी तक

इलेक्शन जीतने के बाद नेता जनता को भूल जाते हैं. ऐसा आरोप कई एमपी और MLA पर लगता है. लेकिन, चुनाव में 30 हजार की चाय पीकर पैसा देना भूल गए, शायद ही सुना होगा. ये आरोप लगा है मध्य प्रदेश के एक बीजेपी विधायक पर.

एमपी का सीहोर जिला. सीहोर की इछावर सीट से विधायक है करण सिंह वर्मा. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कई दिनों तक चाय पी और समर्थकों को पिलाई. अब चायवाले का कहना है कि करण सिंह विधायक बनने के बाद पैसा देना भूल गए. भूले हो गए चार साल. कई चक्कर लगाए लेकिन पैसा नहीं मिला.

चार साल बाद जब चायवाले को मिल गए विधायक जी 

आजतक से जुड़े नावेद जाफरी के मुताबिक हाल ही में विधायक करण सिंह वर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चाय वाले के क्षेत्र से गुजर रहे थे. चायवाले ने देख लिया और बीच सड़क पर विधायक महोदय को रोक लिया. खूब खरी-खोटी सुनाई. पैसों का तगादा किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विधायक करण सिंह वर्मा अपने समर्थकों के साथ एक कार में बैठे हैं. बाहर कुछ लोग उनकी गाड़ी को घेरकर खड़े हैं.

एक शख्स कहता है,

'ये विधायक साहब पैसे नहीं दे रहे हैं. बहुत दिन हो गए हैं. 4 साल के बाद अब आए हैं. गरीब चाय वाले के पैसे नहीं दे रहे हैं.''

जवाब में विधायक करण सिंह वर्मा बोलते हैं, ''मैंने तो दे दिए.''

तभी चायवाला बोल उठता है,

''आपने कहा था कि बेटा, चाय बना...जो भी दिक्कत आएगी उसके लिए मैं हूं. मैं आपके पास कितनी बार आ चुका हूं."

तभी विधायक ने कहा, "आप परसों आ जाना."

विधायक ने वीडियो को लेकर क्या कहा?

इस मामले को लेकर आजतक के नावेद जाफरी ने BJP विधायक करण सिंह वर्मा से बातचीत की.

वायरल वीडियो को लेकर विधायक बोले,

''मुझे नहीं पता कब के पैसे हैं? वो लड़का मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. उसे दो बार 30 हजार रुपए कार्यकर्ताओं ने दिए हैं. कल भी उसे 30 हजार रुपए दे दिए गए हैं."

विधायक आगे बोले कि चुनावी साल शुरू हो रहा है इसलिए इस तरह के वीडियो निकाले जा रहे हैं.

वीडियो: शिवराज सिंह ने बच्चों से पूछा CM बनोगे? पीछे से दो मंत्रियों ने हाथ उठा लिया