The Lallantop

मोहन यादव ने ली MP के CM की शपथ, शिवराज सिंह के भावुक शब्द- 'मित्रो, अब विदा... '

Mohan Yadav ने Madhya Pradesh के नए CM के पद की शपथ ले ली है. उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. MP के पूर्व CM Shivraj Singh Chouhan ने एक दोहे की कुछ लाइनें बोली हैं, इसका क्या मतलब है?

post-main-image
मोहन यादव ने शपथ ले ली | फोटो: इंडिया टुडे

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बुधवार, 13 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ ली. वे MP के 20वें मुख्यमंत्री हैं. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ये शपथ समारोह सिर्फ 10 मिनट का रहा. सीएम के साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी CM के पद की शपथ ली. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने इन तीनों नेताओं को शपथ दिलाई. 

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम BJP नेता मौजूद रहे. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे थे.  

Shivraj Singh Chouhan ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले मोहन यादव ने कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा.’ मोहन यादव शपथ लेने के बाद अब महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएंगे.

वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से कुछ मिनट पहले MP के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी एक बयान है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,

‘मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. मित्रो, अब विदा. जस की तस धर दीनी चदरिया....’

Shivraj Singh Chouhan की कही इन लाइनों का मतलब क्या है?

शिवराज सिंह ने अंत में जो लाइनें बोली हैं ये कबीर दास जी के एक दोहे की हैं. इस दोहे में कबीर दास जी कहते हैं, 'दास कबीर जतन करि ओढ़ी, ज्यों कीं त्यों धर दीनी चदरिया॥' इसका मतलब है कि बनाने वाले ने बड़े जतन और बड़े होश से इस शरीर को बनाया है. इसलिए इसको तुम जितना जाग कर जियोगे, उतने ही बारीक और सूक्ष्म जीवन का अनुभव कर पाओगे. जितना सूक्ष्म अनुभव करोगे, उतना ही ज्यादा जागोगे.

बता दें कि BJP ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 163 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस 66 सीट पर सिमट गई. BJP ने इस चुनाव में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया था. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया. खुद शिवराज सिंह ने विधायक दल के नेता के तौर पर मोहन यादव के नाम पर प्रस्ताव रखा था. इसके बाद मोहन यादव ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

वीडियो: CM की कुर्सी जाने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान आए सामने, इशारों में ‘दिल्ली’ को ये संदेश दे गए!