The Lallantop

कुल्हड़ में चाय पीनी है या कप में, इस आदमी ने दोनों का तगड़ा इंतज़ाम कर दिया

सोशल मीडिया पर लोग इस जुगाड़ को तगड़े-तगड़े नाम दे रहे हैं.

post-main-image
ये जुगाड़ चाय लवर्स के लिए है. (फ़ोटो/आजतक)

जुगाड़ और यूनिवर्स की कोई सीमा नहीं होती और ये बात भारतीय बार-बार साबित करते हैं. फेसबुक पर ऐसी ही पोस्ट दिखी, जो इस हार्मलेस स्टीरियोटाइप को और पुख़्ता करती है. Moms Kitchen नाम के पेज़ पर शेयर किए गए इस पोस्ट पर चार दिन में 8800 से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. ये जुगाड़ चाय लवर्स के लिए है.

आप ये फ़ोटो देखिए, फिर इसके पीछे के कहानी आपको बताते हैं-

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा गया,

"एक दुकान पर गया, वहां चाय ली 12 रुपए की एक कप. लेकिन जब चाय आई तो कुछ ऐसे कप में थी. दुकानदार से चर्चा की इस बारे में तो उसने बताया, "भैया, कुछ लोग आते थे तो कुल्हड़ में चाय मांगते थे. कुछ लोग आए तो कप में मांगे. कप महंगा होता है, उसे धोकर फिर इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जिन्हे कुल्हड़ में चाय चाहिए उन्हे कप से एतराज था. तो मैंने ऑर्डर देके कुल्हड़ में ही हैंडल लगा लिया और ये बन गया. भाई की बात सुन कर लगा कि क्या मस्त आइडिया है. लेकिन खुद कन्फ्यूज हो गया कि ये कुल्हड़ है या कप. आप बताइए इसे क्या बोला जाए."

बस फिर सोशल मीडिया पर होड़ लग गई. शैलेश पांडेय नाम के यूजर ने लिखा,

“अगर पी कर फेंक दिया जाए तो यह कुल्हड़ है और पुनः धो कर उपयोग में लाया जाएगा तो यह कप है.”

अलका नाम की यूजर ने लिखा, 

“इश्क वाला लव जैसे ही कुल्हड़ वाला कप.”

बलबीर नाम के यूजर ने इसे नाम दिया, 

“कप्पुल्हड़.”

अमित नाम के यूजर ने लिखा,

“कूलकप”

हम भी आपको सुझाव देते हैं, इसे आप कुप्पा कह सकते हैं. कुल्हप कह सकते हैं. कपहड़ कह सकते हैं, या चाय टी की तरह कुल्हड़ कप कह सकते हैं. बहुत अंगरेजी बोलने का मन है तो earthen vessel cup कह सकते हैं. चाहें तो मग्घड़ भी कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कच्ची मछली डालकर बनाई चाय, वजह जान टी लवर्स का भेजा फ्राई हो जाएगा!

वीडियो: भोपाल की मशहूर ‘नमक वाली चाय’ पर चर्चा; लोगों ने BJP, कांग्रेस को क्यों सुना दिया?