The Lallantop
Logo

बिहार में दबंगों ने दलित बस्ती में लगाई आग, विपक्ष ने सरकार को घेरा

फिलहाल मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इलाके में बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कैंप कर रही है. सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

बिहार के नवादा जिले की कृष्णा नगर बस्ती में 18 सितंबर की शाम कुछ दबंग घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोलियों की आवाज़ सुन बस्ती में अफरा-तफरी शुरू हो गई. लोग इधर-उधर भागने लगे, इसी दौरान दबंगों ने बस्ती के 80 घरों में आग लगा दी. आगजनी में कई जानवरों की जलकर मौत हो गई. कई घरों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना पर राहुल गांधी, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. फिलहाल मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गांव वालों के बयान के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है. बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कैंप कर रही है. सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.