The Lallantop

तीर्थ यात्रा से लौट रही नाबालिग लड़की को परिवार से अलग किया, फिर बरेली स्टेशन के पास किया रेप

यूपी के एटा की रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के पूर्णागिरि धाम के दर्शन करके घर लौट रही थी. नाबालिग के परिजन ट्रेन के दूसरे डिब्बे में चढ़ गए. उसी दौरान पीड़िता की बगल की सीट पर बैठे एक अधेड़ शख्स ने उससे कहा कि तुम्हारे माता-पिता ट्रेन से उतर गए हैं.

post-main-image
बरेली रेलवे स्टेशन के पास एक 16 साल की पीड़िता के साथ रेप. (तस्वीर:आजतक)

उत्तर प्रदेश के बरेली रेलवे स्टेशन के पास कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की से रेप होने की घटना सामने आई है. पीड़िता अपने परिवार के साथ उत्तराखंड से तीर्थयात्रा करके लौट रही थी. बाद में वो बरेली रेलवे स्टेशन के पास बदहवास हालत में मिली. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बरेली स्टेशन के पास रेप

यह घटना 27 मार्च की रात की है. आजतक के कृष्णा राज की रिपोर्ट के मुताबिक, जब यूपी के एटा की रहने वाली 16 साल की एक नाबालिग लड़की अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के पूर्णागिरि धाम के दर्शन करके घर लौट रही थी. ऐसा बताया गया कि उसके परिजन ट्रेन के दूसरे डिब्बे में चढ़ गए थे. उसी दौरान पीड़िता की बगल की सीट पर बैठे एक अधेड़ शख्स ने उससे कहा कि तुम्हारे माता-पिता ट्रेन से उतर गए हैं. जब सिग्नल पर ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई तब वो शख्स लड़की के साथ खुद भी उतर गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरेली पुलिस के SSP अनुराग आर्या ने बताया,"नाबालिग लड़की प्लेटफॉर्म के बाहर ट्रैक पर गिर गई और वहां उसके साथ उतरे अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने रेप किया."

यह भी पढ़ें: AIIMS रायबरेली में सब सुविधाएं, फिर भी मरीजों और डॉक्टरों की हालत रोने वाली क्यों है?

पीड़िता को शुरुआत में बरेली जिला महिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे प्राइवेट मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. SSP ने बताया कि लड़की के बताए हुलिए के मुताबिक, आरोपी की उम्र करीब 50 साल है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

वीडियो: भोजपुरी को अश्लील न कहें, वकील पर बुरा भड़के जज