‘टार्ज़न दी वंडर कार’ नाम की एक फिल्म साल 2004 में रिलीज़ हुई थी. जिन्होंने फिल्म देखी है, उन्हें पता होगा कि राज इस फिल्म में एक कार बनाता है. वो कार अपने आप चल सकती थी. खैर, वो तो फिल्म थी. अपने देश में रोज़ कोई न कोई अद्भुत आविष्कार होते रहते हैं. ऐसी ही एक अद्भुत ‘बुलेट’ दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती दिखी (Mini Bullet Pinky viral video). नाम ‘मिनी बुलेट पिंकी’. पिंकी कोई आम बाइक नहीं है. ये बाइक का छोटू वर्जन है.
दिल्ली की सड़क पर दौड़ती ‘मिनी बुलेट’ का वीडियो वायरल, नाम बड़ा क्यूट है!
अनोखी बुलेट का वीडियो देख कई लोगों ने तो इसके दाम के बारे में सवाल पूछ लिया. कई लोग पूछने लगे कि ये बाइक कहां से खरीदी जा सकती है.
सड़क पर दौड़ती पिंकी बुलेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इंस्टाग्राम पर रैमी राइडर नाम के यूजर ने इस मिनी बुलेट का वीडियो शेयर किया. रैमी ने लिखा,
“पिंकी. भारत की इकलौती मिनी बुलेट.”
वायरल वीडियो में एक शख्स इस मिनी बुलेट को चलाता दिख रहा है. बाकायदा हेलमेट वेलमेट लगाए. शख्स अपनी मिनी बुलेट के साथ जब ट्रैफिक सिग्नल पर रुकता है, तो कई लोग उसकी बाइक बड़े ध्यान से देखते हैं. कुछ तो बाइक देख अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. मानो उनके मन में चल रहा हो, ‘ऐसे खिलौने तो हमारे बच्चे चलाते हैं.’
मिनी बुलेट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो पर अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वहीं 50 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं. वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. बरुन नाम के एक यूजर ने बाइक को खिलौना बता दिया. उन्होंने लिखा,
“रिलैक्स गाइज़ भाई को क्रैक्स में निकला है.”
भारती नाम की एक महिला ने कम लंबाई को याद कर लिया. उन्होंने लिखा,
“अब कम लंबाई वाली लड़कियां भी बाइक चला पाएंगी.”
धृति नाम की एक यूजर को बाइक में पड़ने वाले ईंधन के बारे में जानने की इच्छा हुई. उन्होंने लिखा,
“पेट्रोल डालता भी है या सिर्फ सेल से काम चल जाएगा.”
इस अनोखी बुलेट का वीडियो देख कई लोगों ने तो इसके दाम के बारे में सवाल पूछ लिया. कई लोग पूछने लगे कि ये बाइक कहां से खरीदी जा सकती है. किसी ने चालान के बारे में पूछा. तो कई लोगों ने अपने ही दोस्तों को टैग करके उन्हें बाइक खरीदने की सलाह दे डाली. खैर ‘पिंकी’ को लेकर आपका क्या सोचना है, हमें कमेंट करके जरूर बताइए.
(ये भी पढ़ें: 'Hanuman Drone' के वायरल वीडियो के साथ विज्ञान और धर्म की बहस देखी क्या?)
वीडियो: सोशल लिस्ट: यूट्यूबर अलीज़ा सहर के कथित वायरल वीडियो पर पाकिस्तानी यूजर्स ने अति कर दी