The Lallantop

महू गैंगरेप में शामिल सभी छह आरोपी अरेस्ट, दोनों आर्मी अफसरों के खिलाफ भी जांच के आदेश

Mhow Gangrape Case: सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि उन्होंने पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. उधर, कांग्रेस ने इस मामले में BJP कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया है.

post-main-image
दोनों अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश (सांकेतिक फोटो- आजतक)

मध्य प्रदेश में दो आर्मी अफसरों पर हमले और उनकी महिला दोस्त के साथ गैंगरेप मामले में नई जानकारी सामने आई है (MP Mhow Gangrape Loot Army). खबर है कि पुलिस ने घटना में शामिल सभी छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. उन सभी के आपराधिक रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि उन्होंने पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, DIG निमिष अग्रवाल ने मामले पर जानकारी दी. बताया,

सभी आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है क्योंकि पुलिस को शक है कि उन्होंने अतीत में भी ऐसी घटनाओं की योजना बनाई होगी. इलाके में कई लोगों को इसी तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा होगा और उन्होंने इसकी सूचना नहीं दी होगी. आरोपियों से इसी आधार पर पूछताछ की जा रही है.

सेना के एक अधिकारी ने PTI को बताया कि दोनों अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है जिसका नेतृत्व एक वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.

घटना वाली रात क्या हुआ था?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों में शामिल लेफ्टिनेंट रैंक के एक अधिकारी ने शिकायत में बताया कि वो और उसके तीन दोस्त 10 सितंबर की रात को महू-मंडलेश्वर रोड पर अहिल्या गेट की तरफ गए थे. आरोप है कि 10-11 सितंबर की दरमियानी रात करीब ढाई बजे उन पर छह हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. उनके पास पिस्तौल, चाकू और लाठियां भी थीं. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने कहा कि वो चारों रात में गाने सुन रहे थे जिसकी आवाज सुनकर आरोपी मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने गाड़ी में बैठे एक अफसर और महिला के साथ मारपीट की और बंदूक की नोक पर उन्हें बंधक बनाकर दूसरे अफसर से 10 लाख रुपये फिरौती लाने को कहा. इस दौरान दूसरे अफसर ने मौका ढूंढकर महू में अपने सीनियर्स को घटना की जानकारी दी जिन्होंने मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी. मेडिकल जांच में पता चला कि उनमें से एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ है.

कांग्रेस ने कहा- घटना के पीछे BJP कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि महू में हुई घटना के पीछे कुछ BJP कार्यकर्ता और उनके रिश्तेदार थे. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा,

महू घटना के पीछे बीजेपी कार्यकर्ताओं, उनके रिश्तेदारों और अन्य पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों के नाम सामने आए हैं. इससे पता चलता है कि माफिया और बलात्कारियों का शासन है.

ये भी पढ़ें- Mhow Gang Rape: 'आरोपी को गोली मार दो या मुझे गोली मार दो', आर्मी ऑफिसर की दोस्त का बयान देने से इनकार

हालांकि, BJP ने इस आरोप को खारिज किया है. राज्य BJP प्रमुख वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर गलत धारणा बनाने की कोशिश कर रही है, जो कोई भी ऐसे अपराधों में शामिल पाया गया, सरकार उसे नहीं छोड़ेगी. 

वीडियो: आर्मी वॉर कॉलेज , महू के कर्मचारी की मौत इस एक खतरनाक मोड़ पर एक्सीडेंट होने से हो गई