The Lallantop

बेल्जियम में रह रहा है भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी, वहां भी फर्जीवाड़ा कर डाला

Mehul Choksi living in Belgium: बताया गया कि मेहुल चोकसी ने बेल्जियम में घर हासिल करने के लिए भ्रामक और फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट्स दिए हैं. ताकि वो भारत प्रत्यर्पण से बच जाए.

post-main-image
बताया गया कि मेहुल चोकसी ने बेल्जियम में 'रेजीडेंसी कार्ड' हासिल कर लिया है. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को लेकर ख़बर है कि वो अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम में रह रहा है. इसके लिए उसने बेल्जियम में 'F रेजीडेंसी कार्ड' भी हासिल कर लिया है. मेहुल 13,500 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी केस में भारत में वॉन्डेट है.

एसोसिएटेड टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम के अधिकारियों से संपर्क किया है. उनसे मेहुल के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है. हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोकसी ने बेल्जियम के एंटवर्प में निवास हासिल करने के लिए भ्रामक और फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट्स दिए हैं, ताकि वो भारत प्रत्यर्पण से बच जाए. सूत्रों ने एसोसिएट टाइम्स को बताया है कि चोकसी ने बेल्जियम के अधिकारियों को ‘झूठे घोषणापत्र’ और ‘जाली दस्तावेज’ सौंपे. 

एप्लिकेशन प्रक्रिया में उसने अपनी राष्ट्रीयता भी ग़लत बताई. साथ ही, उसने भारत और एंटीगुआ की अपनी मौजूदा नागरिकता की जानकारी नहीं दी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि एक प्रसिद्ध कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए वो स्विट्जरलैंड जाने की प्लानिंग में है.

मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में भारत छोड़कर भाग गया था. माना जाता है कि चोकसी बेल्जियम जाने से पहले एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था. उसकी पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक है.

ये भी पढ़ें- भगोड़े विजय माल्या के बेटे की शादी में नज़र आया भगोड़ा ललित मोदी

Mehul Choksi के ख़िलाफ़ क्या आरोप हैं?

मेहुल चोकसी एक भगोड़ा भारतीय बिज़नेसमैन और भारत में रिटेल जूलरी फ़र्म गीतांजलि ग्रुप का मालिक है. वो 13,500 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में भारत में वॉन्टेड है. वहीं, चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में भी आरोपी हैं. आरोप है कि इस जोड़ी ने बैंक से 14,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धोखाधड़ी की है.

चोकसी, उसके भतीजे नीरव मोदी, उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों, बैंक अधिकारियों और अन्य के ख़िलाफ़ 2018 में केस दर्ज किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की तरफ़ से. मुंबई में PNB की ब्रैडी हाउस शाखा में ‘धोखाधड़ी’ को अंजाम देने के लिए ये मामला दर्ज हुआ था.

बताते चलें, मई 2021 में मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता हो गया था. लेकिन बाद में उसका पता लगा लिया गया और उसे वापस एंटीगुआ भेज दिया गया था. इधर नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है. वो अपनी ज़मानत के लिए बार-बार अर्जी लगाता रहता है. लेकिन कोर्ट उसकी अर्जी ख़ारिज कर देता है. वो भारत में अपने प्रत्यर्पण का विरोध करता रहा है.

(PTI के इनपुट के साथ)

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मेहुल चौकसी का रेड कॉर्नर नोटिस हटवा कर बचाने के पीछे कौन?