ऑनलाइन शॉपिंग साइट Meesho की हाल में जमकर आलोचना हुई. वजह? साइट पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट्स का बेचा जाना. फिल्म मेकर और पत्रकार अलिशान जाफरी ने Meesho पर बेचे जाने वाले इस प्रोडक्ट को लेकर X पर आपत्ति जताई थी. इस पर तमाम यूजर्स ने Meesho की आलोचना की. अब Meesho ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद शॉपिंग प्लेटफॉर्म देने की प्रतिबद्धता जताई है.
Meesho पर बिक रही थी लॉरेंस बिश्नोई के फोटो वाली टी-शर्ट, बवाल कटा तो हटानी पड़ी
Lawrence Bishnoi के फोटो वाली टी-शर्ट बेचे जाने को लेकर जब बवाल हुआ, तो Meesho ने सफाई दी. कहा कि वो अपने सभी यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद शॉपिंग प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
दरअसल, 4 नवंबर को अलिशान जाफरी ने X पर कुछ पोस्ट्स किए. उन्होंने मीशो पर बेचे जा रहे 'लॉरेंस बिश्नोई किड्स टी-शर्ट' और 'मेन्स हाल्फ लॉरेंस बिश्नोई टी-शर्ट' की तस्वीर डालते हुए लिखा,
"लोग @Meesho_Official और Teeshopper जैसे प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर की तस्वीर वाला सामान बेच रहे हैं. ये भारत के लेटेस्ट ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन (कट्टरता) का सिर्फ एक उदाहरण है."
मीशो और दूसरे प्लेटफॉर्म पर बिकने वाली इस सफेद टी-शर्ट पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर प्रिंट है, जिस पर 'GANGSTER' लिखा हुआ नज़र आ रहा है. मीशो पर बच्चों के लिए बिकने वाली टी-शर्ट की कीमत 211 रुपये और मेन्स टी-शर्ट की कीमत 168 रुपये बताई गई.
ये भी पढ़ें- दोस्तों को डराने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के साथ फोटो डाली थी, पुलिस ने धर लिया
अलिशान जाफरी ने आगे लिखा,
“लॉरेंस के अलावा आप दुर्लभ कश्यप (उज्जैन के गैंगस्टर) की टी-शर्ट भी खरीद सकते हैं.”
जाफरी ने सोशल मीडिया पर गैंग कॉन्टेंट को बढ़ावा दिए जाने का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने लिखा,
Meesho ने अब क्या किया है?"जब पुलिस और NIA युवाओं को गैंग क्राइम में जाने से रोकने के लिए संघर्ष कर रही है, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर गैंग कॉन्टेंट को बढ़ावा देकर और गैंगस्टरों का महिमामंडन करके पैसे कमा रहे हैं."
अलिशान जाफरी के इस पोस्ट पर कई यूजर्स की प्रतिक्रिया आई. तमाम यूजर्स इसे लेकर मीशो पर भड़के. इसके बाद बताया जा रहा है कि मीशो ने अब अपनी वेबसाइट से आपत्तिजनक प्रोडक्ट्स को हटा दिया है. लॉरेंस बिश्नोई वाली टी-शर्ट अब मीशो पर 'आउट ऑफ स्टॉक' बताई जा रही है.
मीशो के प्रवक्ता ने HT.com को बताया कि उन्होंने ऐसे प्रोडक्ट्स को डिएक्टिवेट करने के लिए तुरंत कार्रवाई की है. मीशो की तरफ से कहा गया कि वो अपने सभी यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद शॉपिंग प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
वीडियो: लॉरेंस गैंग को लेकर अमेरिका ने भारत को भेजा अलर्ट, अनमोल बिश्नोई की बड़ी जानकारी मिली है