मेरठ के मवाना थाने में 5 दिसंबर की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक कार थाने में घुस आई. इसमें तीन लोग बैठे थे. जैसे ही कार थाने के अंदर आई, कैब ड्राइवर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. पुलिसकर्मी तुरंत बाहर निकले. उन्होंने कैब ड्राइवर से पूछताछ की तो समझ आया कि मामला आखिर है क्या.
घर छोड़कर जा रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, कैब वाले ने सीधे थाने पहुंचा दिया
मेरठ में एक कैब ड्राइवर कार लेकर सीधे थाने पहुंच गया. थाने पहुंचते ही जोर-जोर से चिल्लाने लगा. पुलिसवालों ने बाहर निकलकर पूछताछ की पता चला आखिर मामला क्या है.

उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक गांव है बनार. इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हितेश नाम का युवक बनार गांव का रहने वाला है. करीब 2 साल पहले उसकी दोस्ती एक लड़की से हुई. ये लड़की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके के एक गांव की रहने वाली है.
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दोस्ती हुई. ये दोस्ती प्रेम में बदल गई. अब 2 साल बाद दोनों ने घर छोड़कर अलग रहने का फैसला किया. इसी के चलते हितेश 5 दिसंबर को ट्रेन से मेरठ आया. उसने यहां से एक कैब की और खतौली में लड़की के पास पहुंचा. उसने प्रेमिका को भी कार में बैठा लिया.
हितेश ने ड्राइवर को वापस मेरठ चलने के लिए कहा. हालांकि, हितेश के साथ आई लड़की काफी घबराई हुई थी. कैब ड्राइवर को शक हुआ. उसने हितेश से पूछताछ करने की कोशिश की. लेकिन वो ठीक-ठाक जवाब नहीं दे पाया. इस पर कैब ड्राइवर को लगा कि कहीं वो किसी मामले में न फंस जाए. इसके चलते वो कार सीधे मवाना थाने ले गया.
ये भी पढ़ें- मेरठ में छात्र पर पेशाब करने वाला गिरफ्तार
थाने में कार ले जाकर कैब ड्राइवर ने शोर मचा दिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरी बात बता दी. पुलिस ने हितेश और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लिया. फिर उनके परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. देर रात मुजफ्फरनगर के खतौली थाने की पुलिस मवाना थाने पहुंची. वे हितेश और प्रेमिका को अपने साथ ले गई है.
मवाना थाने के प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया है कि कैब ड्राइवर का नाम राजीव है. वो भी खतौली का ही रहने वाला है. वो हितेश और एक लड़की को लेकर थाने पहुंचा. उस लड़की की एक महीने बाद शादी है. हमने दोनों से पूछताछ की. फिर खतौली पुलिस को इस मामले की सूचनी दी. वे दोनों को अपने साथ ले गए हैं.
ये भी पढ़ें- मेरठ में एक दलित को मारकर पेड़ पर टांग दिया
वीडियो: मेरठ में पुलिस ने चुपके से लड़के की बाइक में रखा तमंचा? वायरल वीडियो की पूरी कहानी