अहमदाबाद का वाडीलाल साराभाई अस्पताल. यहां नर्स को बच्ची के हाथ पर बंधी पट्टी काटनी थी. उसने पांच महीने की बच्ची के हाथ का अंगूठा काट दिया. बच्ची को सर्दी-खांसी थी. 29 मई को उसके माता-पिता यहां अस्पताल आए उसे दिखाने. डॉक्टरों ने कहा, उसे न्यूमोनिया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. 2 जून को उसे अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी. नर्स उसके हाथ में लगी ड्रिप को निकालने आई. हाथ पर पट्टी बंधी थी. पट्टी को काटते हुए नर्स ने लापरवाही से उसका अंगूठा काट दिया. दुर्घटना के तुरंत बाद बच्ची को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. फटाफट सर्जरी करके उसका अंगूठा वापस जोड़ा गया. फिलहाल वो इसी अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में भर्ती है. अंगूठा तो जुड़ गया है, मगर जख़्म भरने में समय लगेगा. परिवार का कहना है कि ये उनकी बच्ची की पहली ईद थी. मगर अस्पताल की लापवाही के कारण इतनी तकलीफ़ में पड़ गए वो. गुजरात में इंडिया टुडे की ब्यूरो चीफ हैं गोपी मनियार. उन्होंने ही ये खबर दी है. बच्ची की मां का नाम है फरहान बानो. उन्होंने बताया कि अस्पताल और नर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई गई है. ये अस्पताल अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के अंतर्गत आता है. अहमदाबाद की मेयर बिजल पटेल का कहना है कि कांग्रेस के स्थानीय पार्षद बच्ची के परिवार को भड़का रहे हैं. उनकी ही शह पर इस मामले को तूल दिया जा रहा है. वैसे कुछ दिनों पहले इसी अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम से लाश की अदला-बदली हो गई थी. दोनों ही medical negligence, यानी अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही से जुड़े मामले हैं.
पानी की समस्या लेकर आई महिला को गुजरात में बीजेपी विधायक ने खुलेआम लातों से पीटा
अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में नर्स ने पट्टी काटते हुए बच्ची की उंगली काट दी
पांच महीने की बच्ची थी. न्यूमोनिया का इलाज चल रहा था उसका.

बच्ची के साथ उसकी मां. बच्ची का अंगूठा वापस जोड़ दिया गया है. परिवार ने अस्पताल प्रशासन और नर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है (फोटो: गोपी मनियार, इंडिया टुडे)