The Lallantop

मेंढक के जहर वाला 'आध्यात्मिक प्याला' पीने से 34 साल की अभिनेत्री की मौत

Marcela Alcazar Rodriguez Death: एक्ट्रेस की मौत ऐमेजोनियन मेंढक का जहर पीने से हुई. हालांकि उन्होंने जान देने मकसद से इस जहर को नहीं पिया था. तो फिर एक्ट्रेस ने मेंढक का जहर क्यों पिया था और इसके बाद क्या-क्या हुआ? आइए सब जानते हैं.

post-main-image
फोटो: सोशल मीडिया

मार्सेला अल्काजार रोड्रिगेज, मैक्सिको की चर्चित अभिनेत्री हैं. उम्र महज 34 साल. बीते 01 दिसंबर को इनकी मौत हो गई. मौत की वजह ऐसी थी कि ये बहुत तेजी से दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई. ऐमेजोनियन मेंढक का जहर एक्ट्रेस की मौत का कारण बना. हालांकि उन्होंने जान देने मकसद से इस जहर को नहीं पिया था. तो फिर एक्ट्रेस ने मेंढक का जहर क्यों पिया था और इसके बाद क्या-क्या हुआ? आइए सब जानते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ऐमेजोनियन जाइंट मंकी फ्रॉग' प्रजाति का मेंढक दुनिया के सबसे जहरीले मेंढकों में से एक माना जाता है. इसके जहर को ‘काम्बो’ भी कहा जाए है. जिन लोगों को इस मेंढक की पहचान होती है वो इसे देखते ही इससे दूरी बना लेते हैं. कई देशों में इस पर बैन लगा हुआ है, लेकिन कई जगह इसका इस्तेमाल गैरकानूनी तरीके से होता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस मार्सेला अल्काजार रोड्रिगेज, निरोग होने और शरीर का स्टेमना बढ़ाने से जुड़े एक आध्यात्मिक कार्यक्रम में कुछ दिनों से हिस्सा ले रही थीं. इस दौरान उन्हें मेंढ़क का जहर ‘काम्बो’ पिलाया गया. इस कार्यक्रम में इस जहर का इस्तेमाल पारंपरिक रूप से शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए किया जाता है, वहां लोग ऐसा मानते हैं कि इसे बाद शरीर का स्टेमना बढ़ जाता है.

द मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार मार्सेला अल्काजार को ‘काम्बो’ दिए जाने के कुछ देर बाद उल्टियां होने लगीं और दस्त शुरू हो गए. उल्टी और दस्त होना इस चिकित्सा का हिस्सा माना जाता है. और इसके जरिए शरीर अपने अंदर की अशुद्धियों को बाहर निकालता है. ऐसे में जब एक्ट्रेस को उल्टी और दस्त हुए तो शुरू में यही समझा गया कि एक्ट्रेस का शरीर स्वाभाविक प्रतिक्रिया दे रहा है, और कुछ भी गड़बड़ नहीं है. इसलिए एक्ट्रेस को अस्पताल नहीं ले जाया गया.

ये भी पढ़ें:- थाईलैंड में समुद्र किनारे योग कर रही रूसी एक्ट्रेस बड़ी लहर में बही, बाद में शव मिला

लेकिन बताया जाता है कि कुछ घंटों बाद मार्सेला अल्काजार की एक दोस्त उनसे मिलने पहुंचीं. उन्होंने हालत देखकर उन्हें अस्पताल ले जाने की जिद की. इसके बाद मार्सेला इलाज के लिए मान गईं. उन्हें स्थानीय रेड क्रॉस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके, इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

वीडियो: ED ने की एल्विश से पूछताछ, सांप के जहर, गाड़ियों, विदेश यात्रा के सवालों पर घिरे एल्विश