मनुस्मृति जलाकर सिगरेट जलाने वाली और चिकन पकाने वाली लड़की का बयान सामने आया है. मनुस्मृति जलाने वाली प्रिया दास बिहार के शेखपुरा की रहने वाली हैं. जब से वीडियो वायरल हुआ है तब से प्रिया दास के बारे में जमकर चर्चा हो रही है. आजतक ने प्रिया दास से बातचीत की है. जिसमें कई सवालों के जवाब उन्होंने दिए हैं.
मनुस्मृति जलाकर सिगरेट जलाने, चिकन पकाने वाली लड़की सामने आई...इस पार्टी से जुड़ी है?
प्रिया ने बताया चिकन क्यों बना रही थीं

शेखपुरा की प्रिया 27 साल की हैं. प्रिया पढ़ाई कर रही हैं. और टीचर बनने की कोशिश में हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने CTET पास कर लिया है. और पीएचडी के लिए भी कोशिश कर रही है. साथ ही प्रिया राजनीति में भी एक्टिव हैं. वो लालू यादव की पार्टी RJD से जुड़ी हुई हैं. पार्टी में वो महिला प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव हैं.
मनुस्मृति जलाने पर क्या बोलीं?आजतक की खबर के मुताबिक प्रिया दास ने कहा कि इस किताब में इंसान और महिलाओं को लेकर कई ऐसी चीजें बताई गई हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं हैं. इस किताब का तो एक-एक पन्ना जल जाना चाहिए. प्रिया ने दलितों को मनुस्मृति का विरोध करने को कहा. उन्होंने कहा कि दलित लोगों को आगे आना चाहिए और इस तरह की किताब का विरोध करना चाहिए. इस बीच प्रिया ने कहा कि समाज में जितनी भी कुरीतियां हैं वो मनुस्मृति की वजह से ही हैं. चाहें वह महिलाओं से संबंधित हो या शादी के रीति-रिवाज से जुड़ी हुई हों. प्रिया कहती हैं कि बाबासाहेब ने भी मनुस्मृति जलाई थी.
इस बीच आज तक से बातचीत में प्रिया दास कहती हैं-
मैं न नॉनवेज खाती हूं, न सिगरेट पीती हूं.
यानी प्रिया दास ने सिर्फ विरोध दर्ज जताने के लिए वीडियो में चिकन पकाया था और सिगरेट पी थी. सिगरेट के लिए प्रिया कहती हैं कि यह पीना तो हानिकारक है. इस पर उन्होंने कहा-
मेरा मकसद यह नहीं हैं कि लोगों को सिगरेट पीना चाहिए. मैंने ये इसलिए किया क्योंकि मैं महिलाओं की बात कर रही थी.
दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें प्रिया दास ने हाथ में मनुस्मृति पकड़ हुई है. मनुस्मृति जल रही है. उसी जलती हुई मनुस्मृति से वो एक सिगरेट सुलगाती हैं और पीने लगती हैं. ये मनुस्मृति उन्होंने जलते हुए चूल्हे से उठाई थी. चूल्हे पर कथित तौर पर चिकन पकाया जा रहा था. इसी वीडियो के वायरल होने के बाद प्रिया चर्चा में हैं.
वीडियो: कैसे भड़का स्वीडन में दंगा, किसने जलाई कुरान की कॉपी?